Echo

उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए प्रदेश मे बढ़ी केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मांग

गजेंद्र शर्मा ,शिमला |हिमाचल प्रदेश मे उपचुनाव का दौर चल रहा है ऐसे मे राज्य के दोनों ही प्रमुख दल चुनाव प्रचार मे जुट गए हैं |काँग्रेस ने जहां चुनाव प्रचार की कमान अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय नेताओं को सौंपी है तो वहीं भाजपा नेतृत्व ने हिमाचली छोकरे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के स्तम्भ पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल एवं  प्रदेश के अन्य नेताओं को प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी दी है  | इसके अलावा काँग्रेस नेतृत्व ने  "भारत तेरे टुकड़े होंगे"के नारे के आरोप मे खूब किरकिरी झेल चुके कन्हैया कुमार को भी प्रदेश मे पार्टी प्रत्याशियों  की नैया पार लगाने  के लिए प्रचार मे उतारा है जिन्हे हिमाचल पँहुचते ही विरोध का सामना भी करना पड़ा |वंही अब अगर बात भाजपा की करें तो यंहा पार्टी का हर प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को अपने अपने विधानसभा क्षेत्र मे प्रचार के लिए बुलाना चाह रहा है ,या यूं कहे की भाजपा प्रत्याशी अपने क्षेत्र मे अनुराग ठाकुर की रैली को जीत का सूत्र मान रहे हैं |अब जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है भाजपा के प्रत्याशियों सहित क्षेत्र के चुनाव प्रभारियों ने भी आलाकमान के आगे अनुराग का समय लेने के लिए अर्ज करना शुरू कर दी है ,अब  देश मे केंद्र की सरकार की दशा व दिशा तय करने वाले उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के चुनाव सहप्रभारी का दायिताव संभाल रहे अनुराग ठाकुर प्रदेश के इस उपचुनाव मे रैलियाँ व जनसभाएं करने के लिए कितना समय निकाल पाएंगे यह तो आने वाला समय ही बता  पाएगा ,लेकिन यंहा ये बात तय है की प्रदेश मे अनुराग ठाकुर की जितनी रैलियाँ आयोजित होंगी ,उससे भाजपा उतनी ही मजबूत होगी | 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment