पुलिस लाठीचार्ज व अवैध प्रवासियों के विरोध में रामपुर में होगा बड़ा प्रदर्शन
अवैध प्रवासियों का मसला पूरे प्रदेश में सुलगने लगा है। शिमला के संजौली में विरोध प्रदर्शन के बाद अब प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी धरने प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब 14 सितंबर को शिमला जिला के रामपुर में भी बड़ा विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है। इस प्रदर्शन के माध्यम से संजौली में हुए लाठीचार्ज के साथ साथ बाहर से आने वाले अवैध प्रवासियों का विरोध किया जाएगा।
सर्वहितकारी व्यापार मण्डल रामपुर की ओर से 11 सितंबर को रामपुर बाजार बंद का आवाहन किया गया है। इस दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी।
सर्वहित्तकारी व्यापार मंडल की ओर से कहा गया है कि अभी शिमला में ये सब हो रहा है, लेकिन वो दिन दूर नहीं है जब रामपुर क्षेत्र के लोगो को भी इससे बदतर परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। व्यापार मंडल ने कहा है कि रामपुर में विशेष समुदाय के लोग बिना पुलिस वेरिफिकेशन के बहुत बड़ी संख्या में रह रहे हैं और इनमे से कई तो रामपुर और आस पास अपनी पहचान बदल कर दुकानें तक खोल चुके हैं। कुछ लोग गांव-गांव जा कर सामान बेच रहे हैं, जिसका सीधा असर रामपुर के व्यापारियों पर पड़ रहा है। इस तरह आर्थिक रूप से उनकी कमर तोड़ने का काम हो रहा है, लेकिन प्रशासन गहरी नींद सोया है। सर्वहितकारी व्यापार मण्डल ने रामपुर और साथ लगते नोगली, झाकडी, ज्योरी , सराहन और निरमंड के सभी व्यापारियों और हिन्दू समाज का आवाहन किया है कि 14 सितंबर को अपनी दुकानें बंद कर अधिक से अधिक संख्या में रामपुर आकर रोष रैली में भाग लें।
Leave A Comment