Echo

अर्की मे विकास बनाम महंगाई हुआ उपचुनाव

गजेन्द्र  शर्मा, अर्की 

हिमाचल मे उपचुनाव का दौर है ऐसे मे प्रदेश के दोनों मुख्य दलों के नेता  अपने अपने दल के प्रत्याशी क चुनाव प्रचार मे एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं  |भाजपा जंहा केंद्र की उपलब्धियों के भरोसे व प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने के नाम पर मतदाताओं के बीच जाकर अपने प्रत्याशी के पक्ष मे वोट करने की अपील कर रही है तो वंही काँग्रेस बाहरी नेताओं को प्रचार मे झोंक कर महगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर लोगों के बीच जा रही है 

अर्की विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यंहा संगठन के बड़े पदाधिकारी  के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले रतन सिंह पाल भाजपा के प्रत्याशी के रूप मे चुनाव मैदान मे हैं |रतन सिंह पाल क्षेत्र  के विकास के लिए उनके पक्ष मे मतदान कर उन्हे विधायक बनाकर विधानसभा भेजने की अपील कर रहे हैं |हालांकि भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना भाजपा परिवार के रूठे हुए सदस्यों को मनाने का भी प्रयास कर रहें हैं लेकिन  पूरे प्रचार के दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा और उनके साथ जुड़े क्षेत्र के स्थानीय नेताओं का एक बड़ा धड़ा इस चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए है अब ऐसे मे ये नाराजगी भाजपा उम्मीदवार के लिए मुश्किले जरूर खड़ी कर रही है |वंही अगर बात काँग्रेस की करें तो वो अपने प्रत्याशी संजय अवस्थी के सादे स्वभाव और मृदुभाषी छवि को लेकर मंहगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है |यही नहीं काँग्रेस इस चुनाव मे  पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजली  देने के नाम पर भी जनता से काँग्रेस प्रत्याशी को वोट करने की अपील कर रही है |
अब ऐसे मे ये चुनाव विकास बनाम महंगाई ,बेरोजगारी का बन गया है अब ये देखना दिलचस्प होगा की जनता विकास के नाम पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे वोट करती है या फिर महंगाई और बेरोजगारी के नाम पर कांग्रेस प्रत्याशी लोगों के मतों को अपने पक्ष मे साधने मे कामयाब हो पाते हैं |

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment