सीएम सुक्खू की फिर बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचे
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की मंगलवार देर शाम फिर से तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद सीएम उपचार के लिए आईजीएमसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। सीएम के पेट व छाती से संबंधित सभी टेस्ट लिए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम सुक्खू ने आज दिन में अपने सरकारी आवास ओक ओवर में रूटीन की फाइलें निपटाई और डॉक्टरों की सलाह पर तीन दिन से घर पर आराम कर रहे थे। इस बीच शाम को उनके पेट व छाती में हल्का दर्द हुआ। इसके कुछ देर वह इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचे। हालांकि राहत की बात यह है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू गाड़ी से उतरने के बाद अस्पताल में खुद चल रहे थे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी भी मौजूद रहे। इससे पहले बीते 21 सितंबर को भी सीएम सुक्खू पेट में दर्द के चलते सुबह करीब 6 बजे आईजीएमसी शिमला पहुंचे थे। इस तरह तीन दिन बाद भी से वह आईजीएमसी इलाज के लिए आए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को सुक्खू बीते साल भी बीमार हुए थे, तब भी उन्हें पेट में दर्द की शिकायत थी। इस दौरान वह पहले आईजीएमसी में दाखिल रहे और बाद में इलाज के लिए दिल्ली एम्स गए थे।
Leave A Comment