Echo

AIMIM नेता शोएब जमाई शिमला दौरे के बाद मस्जिद विवाद ने फिर पकड़ा तूल , EX जयराम ठाकुर ने की गिरफ्तारी की मांग


पूर्व CM व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने AIMIM नेता शोएब जमाई के वायरल वीडियो पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने वीरवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके विवादित मस्जिद तक पहुंचने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि किसी वहीं रहने वाले व्यक्ति के सहायता के बिना उनका वहां तक पहुंचाना संभव नहीं है. जयराम ठाकुर ने कहा कि भवन में अवैध निर्माण हुआ है और बंद है. किसी को वहां जाने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद वह वहां पहुंचते हैं और आसपास के भावनाओं को भी अंकित करते हैं. जयराम ठाकुर ने AIMIM पर हमला बोलते हुए कहा की शोएब उस पार्टी से आते हैं जिसका काम देश में माहौल बिगड़ने का है. उन पर FIR दर्ज हुई है लेकिन FIR काफी नहीं है उन्हें गिरफ्तार करना चाइए ।जयराम ठाकुर ने कहा कि शांतिप्रिय प्रदेश में माहौल बिगड़ने को लेकर उन पर  कार्रवाई होनी चाहिए.


विक्रमादित्य सिंह अपने बयान पर टिकें रहें ,अनिरुद्ध की तरह ना बदले सुर
वहीं जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के PWD व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह के उतर प्रदेश की योगी सरकार के तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी रेहड़ी फड़ी वालो को फ़ोटो सहित लाइसेंस जारी करने वाले बयान पर बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर की पॉलिसी पहले से मौजूद है. वर्तमान सरकार ने अब माहौल बिगड़ने के बाद उसे लागू करने का फ़ैसला लिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विक्रमादित्य सिंह अपनी बात पर कायम रहेंगे मगर पहले भी ऐसे हालात देखे हैं जहां एक मंत्री ने विधानसभा के अंदर बहुत कुछ कहा मगर हाई कमान के आदेश मंत्री पद से हटाने के आए तो मंत्री जी की टांगे कांप गई और अब विक्रमादित्य सिंह पर भी वही दबाव आ रहा है. बाहर से आने वाले लोगों को हिमाचल में आसानी से पहचाना जा सकता है ऐसे में इनकी शिनाख्त होना बेहद जरूरी है.

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment