Echo

" पहाड़ की अधिकारी बेटी, पहाड़ सा मजबूत होंसलां " , प्रदेश के सबसे दुर्गम क्षेत्र में मांगी पोस्टिंग

  "कहते है कि पहाड़ों में कठिन जीवन की तरह ही, यहां के लोगो के हौंसले भी पहाड़ से मजबूत होते है" । ऐसा ही उदाहरण प्रदेश की एक युवा अधिकारी बेटी ने दिया है। आजकल जहां अधिकारी शहरी क्षेत्रों में नियुक्ति के लिए सचिवालय में माननीयों के आगे पीछे चक्कर काटते है। वहीं हिमाचल की युवा अधिकारी शिखा ने मिसाल पेश की है इन्होंने खुद ही प्रदेश के सबसे दुर्गम क्षेत्र काजा में अपनी नियुक्ति मांगी है और वह बतौर SDM काजा पहली महिला नियुक्त हुई है ।
      HAS अधिकारी शिखा ने कहा कि उन्हें जनजातीय क्षेत्रो की जनता के दर्द का एहसास है. अब वह अफसर बन चुकी हैं तो उन्होंने आराम की जगह पोस्टिंग की बजाय कठिन क्षेत्र में लोगों की सेवा का विकल्प चुना है.वह 2020 की HAS ऑफिसर हैं. उनकी पहली पोस्टिंग पंचरुखी में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर डेवलपमेंट हुई थी. यहां कुछ समय सेवाएं देने के बाद उनको अगली तैनाती असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू के पद पर दी गई."
         
    प्रशासनिक सेवाओं में चार साल के अनुभव के बाद अब     महिला अफसर ने खुद ही दुर्गम जनजातीय क्षेत्र काजा में नौकरी के विकल्प को चुना और उनको क्षेत्र की पहली महिला SDM बनने का गौरव हासिल हुआ. शिखा का जन्म 14 फरवरी 1995 को चंबा जिला में भटियात के तहत पड़ने वाली पंचायत ककीरा के छोटे से गांव मंगनूह में हुआ जो एक अति दुर्गम क्षेत्र के तहत आता है. इस गांव में ना सड़क की और ना ही अन्य मूलभूत सुविधाएं थीं. घर से स्कूल काफी दूर था और कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ता था.

        शिखा ने बताया "मैं खुद दुर्गम क्षेत्र से संबंध रखती हूं इसलिए पहाड़ के जीवन का दर्द समझती हूं. पहाड़ों के लोगों की कठिन जिंदगी को देखते हुए जनजातीय क्षेत्र काजा में स्वेच्छा से बतौर SDM लोगों की सेवा करने का विकल्प चुना है. ऑफिसर नहीं बल्कि सेवक बनकर आम जनता की सेवा करूंगी. मेरे ऑफिस का दरवाजा हमेशा लोगों के लिए खुला रहेगा, स्थानीय जनता बेझिझक अपनी समस्याओं को लेकर कभी भी मुझसे मिल सकती है."

       एचएएस अधिकारी ने कहा "मैं हर क्षेत्र में जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगी." बता दें की शिमला से काजा की दूरी 420 किलोमीटर है. काजा लाहौल-स्पीति घाटी का एक छोटा-सा कस्बा है जो अपने शानदार नजारों, मोनेस्ट्री और खूबसूरत गांवों के लिए जाना जाता है. समुद्र तल से 3,800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित काजा ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों और स्पीति नदी से घिरा हुआ है. काजा हिमाचल प्रदेश के रिमोट इलाकों में से एक है।।    

Share:
Share:
Comment
  • author
    B.S.Chandel

    Proud of you. आशीर्वाद है।

Leave A Comment