Echo

नशे के खिलाफ दौड़े हजारों लोग- मनोज सिंह, रूबी कश्यप रहीं विजेता



हिमाचल पुलिस द्वारा शिमला में नशे के खिलाफ हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाई, जबकि समापन समारोह में पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।  
इस हॉफ मैराथन कार्यक्रम में लगभग 3150 लोगों ने भाग लिया, जिसमें सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बल, छात्रों एवं बुजुर्गों ने नशा मुक्त हिमाचल का संदेश प्रेषित किया है। मैराथन का आयोजन 3 श्रेणी में किया गया, जिसमें हॉफ मैराथन 21.5 किलोमीटर, मिनी मैराथन 10 किलोमीटर एवं ड्रीम मैराथन 3 किलोमीटर की थी। 

ये रहे मैराथन के विजेता  
21.5 किलोमीटर हॉफ मैराथनः  इसमें महिला वर्ग में प्रथम स्थान रूबी कश्यप को 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार अर्पिता सैनी को 31 हजार एवं तृतीय स्थान करीजो को 21 हजार रुपए से सम्मानित किया गया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान मनोज सिंह को 51 हजार, द्वितीय स्थान रोहित को 31 हजार एवं तृतीय स्थान शिव कुंडू को 21 हजार रुपए से सम्मानित किया गया। 

10 किलोमीटर की मिनी मैराथनः इसमें महिला वर्ग में प्रथम स्थान मुन्नी को 21 हजार, द्वितीय स्थान ज्योति बाला को 11 हजार एवं तृतीय स्थान रवीना कुमारी को 7100 रुपए से सम्मानित किया गया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सौरभ ठाकुर जो 21 हजार, द्वितीय स्थान लवप्रीत सिंह को 11 हजार एवं तृतीय स्थान सूरज को 7100 रुपए से सम्मानित किया। 

3 किलोमीटर ड्रीम रन मैराथनः
 
इसमें स्पेशल एबल्ड कैटेगरी में प्रथम स्थान त्रिलोक, द्वितीय स्थान दिनेश एवं तृतीय स्थान युवराज ने हासिल किया। ड्रीम रन के 46 से 60 आयु वर्ग महिला प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान विजेता सा ने, द्वितीय स्थान वीना ठाकुर एवं तृतीय स्थान डॉ कुसुम लता ने हासिल किया, वही पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान तारा चंद, द्वितीय स्थान उपेंद्र कुमार एवं तृतीय स्थान अमित गांगटा ने हासिल किया।  वहीं 10 से 15 आयु वर्ग में लड़कों में प्रथम स्थान सावन, द्वितीय स्थान विजय कुमार एवं तृतीय स्थान रुद्र ने हासिल किया, वही लड़कियों में प्रथम स्थान अनामिका, द्वितीय पूनम एवं तृतीय प्रिया ने हासिल किया।
इसी तरह  आयु वर्ग 31 से 45 में महिला वर्ग में हिमा देवी, द्वितीय प्रतिभा एवं तृतीय में हिमानी शर्मा ने हासिल किया । वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान शशि भूषण, द्वितीय सुनील वर्मा एवं तृतीय में मोहित ने हासिल किया।
वहीं आयु वर्ग 61 से 74 के महिला वर्ग में प्रथम स्थान नीलम शर्मा तथा तृतीय स्थान विद्या ठाकुर ने हासिल किया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान गोपाल सिंह, द्वितीय स्थान राकेश ठाकुर एवं तृतीय स्थान गोवर्धन शर्मा ने हासिल किया। 
इसके अलावा आयु वर्ग 16 से 30 के महिला वर्ग में प्रथम स्थान विपाशा वर्मा, द्वितीय स्थान निकिता एवं तृतीय स्थान अंशुल ने हासिल किया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान शिवांश, द्वितीय स्थान आशीष चौहान एवं तृतीय साथ देव वंश ने हासिल किया।


 





Share:
Share:
Comment
Leave A Comment