शिमला से आंध्रप्रदेश के लिए भेजा 15 लाख का सेब बीच रास्ते से गायब ,मामला दर्ज जांच शुरू
शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के कुमारसैन से लगभग 15 लाख का सेब लेकर आंध्रप्रदेश जा रहा रहा ट्रक बीच रास्ते से ही गायब हो गया है। सेब कारोबारी गोपाल राजटा ने पुलिस थाना कुमारसेन को इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेब कारोबारी गोपाल राजटा पुत्र जेडी राजटा गांव रियोग पोस्ट ऑफिस भलगाव तह कुमारसैन ठियोग जिला शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सात सितंबर को रीना देवी के सेब की 500 पेटियां नारकंडा व मतियाना से हरियाणा नम्बर की HR 61 E 3500 गाड़ी में आंध्रप्रदेश के विजवाड़ा के लिए लोड होकर रवाना हुआ जिसे 12 सितंबर तक विजवाड़ा पहुंचना था लेकिन अभी तक वहां नही पहुंचा है । शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि ट्रक उसका मालिक चला रहा था जिसका नाम नरेश ,भिवानी , हरियाणा का रहने वाला है। कारोबारी ने पुलिस को बताया कि वह कई सालों से सेब का कारोबार करता है। ट्रक के करीब 15 लाख का सेब है ।
उधर पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कारोबारी की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की धारा 316 ( 3) ,318 ( 4) के मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।
Leave A Comment