Echo

डीडीयू अस्पताल में कोविड मरीजों को तनावमुक्त करने के लिये जल्द लगेगा म्यूजिक सिस्टम

शिमला। राजधानी शिमला के डीडीयू अस्पताल प्रशासन ने अब काेराेना वार्ड में एडमिट मरीजाें काे खुश और तनावमुक्त रखने के लिए यहां पर सभी वार्डाें में म्यूजिक सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। अभी तक प्रदेश के किसी अस्पताल के काेराेना वार्डाें में म्यूजिक सिस्टम का इंतजाम नहीं है।अस्पताल में 16 कमराें में यह सिस्टम लगाए जायेंगे, इसमें एक कंट्राेल रूम बनाया जाएगा, जहां पर एमप्लीफाॅयर और म्यूजिक सिस्टम काे कंट्राेल करने के लिए कर्मी तैनात हाेंगे। यह कर्मचारी वार्डाें में भजन और अन्य गाने चलाकर मरीजाें का मनाेरंजन करेंगे। इससे जहां काेराेना वार्ड में मरीजाें काे अकेलापन नहीं लगेगा, वहीं वह डिप्रेशन से भी दूर रहेंगे।सबसे ज्यादा परेशान काेराेना वार्ड में मरीज इसलिए हाेता है क्याेंकि वहां पर साथ में काेई परिजन नहीं रहता और जब किसी साथ के मरीज की माैत हाेती है ताे वह डिप्रेशन में जाता रहता है। ऐसे में डिप्रेशन से दूर रखने के लिए मरीजाें काे म्यूजिक सबसे बढ़िया तरीका है। इससे ना ताे मरीज काे अकेलापन महसूस हाेता है और ना ही उसे घर की ज्यादा याद आती है।उन्होंने बताया कि रिपन अस्पताल में बुधवार को131कोविड मरीज एडमिट थे।लेकिन चार लोगों को छुट्टी कर दी गयी है वह स्वस्थ होकर घर जा चुके है। डाॅ. रविंद्र माेक्टा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने बताया किअस्पताल प्रशासन जहां एक ओर मरीजाें काे तनावमुक्त रखने के लिए म्यूजिक सिस्टम फिट करेगा, वहीं मरीजाें पर भी प्रशासनिक अधिकारी सीसीटीवी से नजर रख रहे हैं। इसके लिए प्रशासन ने सीसीटीवी भी लगाए हैं। इससे मरीजाें की मूवमेंट पर भी लगातार प्रशासनिक अधिकारी नजर रखते हैं।इससे यदि किसी मरीज की तबीयत खराब हाे जाए ताे भी उन्हें पता चल जाता है। यही नहीं अगर स्टाफ कर्मी मरीजाें की प्रॉपर देखभाल ना करें ताे भी यहां पर पता चलता रहता है। इससे अगर किसी मरीज काे कुछ हाे जाता है और परिजन सवाल खड़े करते हैं ताे सीसीटीवी में पूरी व्यवस्था का पता चल जाएगा।उन्होंने बताया कि राेजाना मरीजाें काे भजन समेत उनकी पसंद के गाने सुनाए जाएंगे और उन्हें तनावमुक्त करने के लिए प्रयास किया जाएगा।इसका शुभारंभ शहरी विकास मंत्री जल्द करेंगे। काेशिश की जा रही है कि मरीजाें काे किसी तरह की परेशानी ना हाे।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment