Echo

सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति लड्डू मिलावट मामले की स्वतंत्र एसआईटी जांच के दिए आदेश

तिरुपति मंदिर के प्रसाद के लड्डू बनाने में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच स्वतंत्र विशेष जांच दल (SIT) करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इसके आदेश दिए। इस पूरे मामले की जांच अब पांच सदस्यीय एसआईटी करेगी, जिसमें दो सीबीआई अधिकारी और दो आंध्र प्रदेश पुलिस के अधिकारी और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी को शामिल किया गया है। सीबीआई निदेशक एसआईटी जांच की निगरानी करेंगे। तिरुपति मंदिर में प्रसाद के लड्डू बनाने में जानवरों की चर्बी के कथित इस्तेमाल के मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच के अनुरोध वाली याचिका समेत अन्य दूसरी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला आया है। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने यह फैसला सुनाया।  

उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि राज्य की पिछली जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर में लड्डू तैयार करने में पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था, जिससे एक बड़ा विवाद पैदा हो गया था। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के सार्वजनिक बयान पर सवाल उठाया था। कोर्ट ने कहा था कि लैब रिपोर्ट बिल्कुल स्पष्ट नहीं है। कोर्ट ने पूछा कि इस बात का क्या सबूत है कि तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने में दूषित घी का इस्तेमाल किया गया था।



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment