IIM सिरमौर ने स्कूल प्रमुखों की ट्रेनिंग शुरू की, राजेश शर्मा ने ट्रेनिंग का ऑनलाइन शुभारंभ किया
हिमाचल के स्कूल प्रमुखों की आईआईएम सिरमौर ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। आईआईएम की ओर से उत्तराखंड के श्रषिकेश में यह ट्रेनिंग दी जा रही है। पांच दिवसीय ट्रेनिंग का शुभारंभ सोमवार को समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने शिमला से ऑनलाइन किया। इस दौरान आईआईएम के निदेशक प्रो. प्रफुल्ला अग्निहोत्री विशेष तौर पर मौजूद रहे। पांच दिवसीय इस ट्रेनिंग में चार जिलों के 52 स्कूलों के प्रमुख भाग ले रहे है।
इस अवसर समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम द्वारा समग्र शिक्षा के साथ हिमाचल के स्कूल प्रमुखों को ट्रेंड करने के लिए एमओयू करना एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि यह हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि मैनेजमेंट में अग्रणी संस्थानस्कूली शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए आगे आया है। इससे प्रदेश के शिक्षकों को अब उच्चस्तरीय ट्रेनिंग मिलेगी।
समग्र शिक्षा निदेशक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल रहा है, हालांकि पिछले कुछ समय से इसमें गिरावट आई है। हिमाचल पीजीआई में 18वें और नेशनल अचीवमेंट सर्वे में 21वें स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने शिक्षा में सुधार को लेकर कई बड़े कदम उठाए हैं। इसमें से एक शिक्षकों को एक्सपोजर टूर और उनका उच्च संस्थानों से प्रशिक्षण देना शामिल है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने अपने बजट में भी ऐलान किया था कि प्रदेश सरकार अपने शिक्षकों को स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का प्रशिक्षण कराएगी। इसी को अमलीजामा पहनाते हुए समग्र शिक्षा ने प्रदेश के स्कूल प्रमुखों को आईआईएम से प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है। इससे शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आईआईएम आगे भी प्रदेश की स्कूली शिक्षा को सुधारने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा।
आईआईएम निदेशक प्रो. प्रफुल्ला अग्निहोत्री हिमाचल के स्कूल प्रमुखों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने पर उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि आईआईएम के लिए भी यह गौरव का क्षण है कि वह हिमाचल के स्कूली शिक्षकों को लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का प्रशिक्षण दे रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान आगे भी शिक्षा में सुधार के लिए हिमाचल को हर संभव सहयोग देगा।
लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 200 स्कूल प्रमुखों को ट्रेंड करेगा
समग्र शिक्षा स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रदेश के कुल 200 स्कूल प्रमुखों को आईआईएम सिरमौर ट्रेंड करेगा। ये स्कूल प्रमुख मास्टर ट्रेनर के तौर पर आगे अन्य शिक्षकों को लीडरशिप डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देंगे।
सोमवार को शुरू हुई पहले चरण की ट्रेनिंग में 52 शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। इनमें किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा और मंडी जिला के शिक्षक शामिल हैं। सोमवार को पहले दिन आईआईएम के निदेशक प्रो. प्रफुल्ला अग्निहोत्री ने “फ्रॉम अ टीचर टू एन एड्रमिनेस्ट्रर” विषय पर लेक्चर दिया। प्रोग्राम कोर्डिनेटर प्रो. पारिजात लांके, प्रो. अद्वैता राजेंद्र ने भी स्कूल प्रमुखों को लीडरशिप के टिप्स दिए। इस पूरे ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान शिक्षकों को पब्लिक लीडरशिप, इफेक्टिव लीडरशिप, टाइम मैनेजमेंट, इफेक्टिव कम्युनिकेशन, मोटिवेशन, इमोशन एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट, रिसोर्स एलोकेशन, इनक्लूसिव लर्निंग, इनोवेशन जैसे कई विषयों के बारे में ट्रेंड किया जाएगा।
Leave A Comment