Echo

स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा के पुत्र की आजीवन नहीं होगी भाजपा में वापसी ,साथ देने वाले भी भूल जाएं भाजपा का घर-संजय टंडन

शिमला |अपनी ही पार्टी से बगावत करके भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ उपचुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशिय के खिलाफ भाजपा ने कड़ी कार्यवाही का एलान  कीया है |शिमला मे पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा सहप्रभारी संजय टंडन  ने कहा की चेतन बरगटा की कभी भी पार्टी मे वापसी नहीं होगी ,यंहा तक की जो भी भाजपा कार्यकर्ता या नेता प्रचार मे उनका साथ देंगे उन्हे भी पार्टी मे कभी वापस शामिल नहीं कीया जाएगा | संजय टंडन ने कहा की जुब्बल कोटखाई मे भाजपा से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी को पहले ही 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था ,लेकिन भाजपा के बड़े नेताओं  पर निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा की जा रही बयानबाजी के बाद ये फ़ैसला लिया गया है की चेतन बरागटा  को पार्टी मे आजीवन वापस नहीं लिया जाएगा और उनका साथ देने वाले भी हमेशा के लिए भाजपा का घर भूल जाएं |संगठन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब मे टंडन ने कहा की वे स्वयं जुब्बल कोटखाई के दौरे पर जा रहे हैं और जल्द ही वंहा मण्डल का गठन कर लिया जाएगा |उन्होंने कहा की जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने आम परिवार की महिला कार्यकर्ता को चुनाव मैदान मे उतारा है, और उन्हे पूर्ण विश्वास है की क्षेत्र की जनता कमल के निशान का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी |

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment