दर्जी के गले मे फंसी चिकन ही हड्डी, दर्दनाक मौत
हिमाचल प्रदेश के दूरदराज जिला चंबा में चिकन की हड्डी गले में फंसने से चुराह के व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 43 वर्षीय भाग चंद पुत्र खेती राम निवासी किलवास तहसील चुराह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति दर्जी का काम करता था । भाग चंद दोपहर का खाना खाने के लिए दुकान सेअपने कमरे पर आया था। इसी दाैरान चिकन खाते समय हड्डी गले में फंसने से उसकी माैत हो गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि किलाड़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।।
Leave A Comment