Echo

वीरभूमि हिमाचल का एक और लाल देश सेवा करते शहीद , 40 दिन बाद अरब सागर में मिला शव

कांगड़ा:-  वीरों की भूमि हिमाचल का एक और लाल देशसेवा की सेवा करते शहीद हो गया. जिला कांगड़ा के राकेश राणा गुजरात के पोरबंदर में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए. वो पिछले 40 दिनों से लापता चल रहे थे, लेकिन बीते कल अरब सागर में उनका शव बरामद हुआ है.
   सूचना के अनुसारा राकेश कुमार राणा कांगड़ा के चढियार के पास बरवाल खड्ड के रहने वाले थे।  राकेश के आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. राणा भारतीय तटरक्षक बल में बतौर पायलट तैनात थे. 2 सितंबर को गुजरात में भारी बारिश हुई थी।इस दौरान वह भारी बारिश से हुई तबाही केरेस्क्यू समेत राहत कार्यों में लगे हुए थे. इसी बीच उनका ALH MK-3 हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे के बाद जहाज में सवार लोगों की तलाश शुरू की गई.
दुर्घटना के समय हेलीकॉप्टर में राकेश कुमार राणा समेत चार लोग सवार थे. भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना ने लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चालाया था. इस दौरान बचाव दल ने क्रू मेंबर के एक सदस्य को बचा लिया था, जबकि दो अन्यों सदस्यों कमांडर विपिन बाबू और सीनियर सेलर करण सिंह के शव हादसे के तुरंत बाद ही बरामद कर लिए, लेकिन पायलट राकेश का कोई पता नहीं चल पाया था, उनकी तलाश के लिए लगातार दिन रात दिन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. अब पूरे 40 दिन बाद 10 अक्टूबर को राकेश राणा का शव अरब सागर से बरामद कर लिया गया है, राकेश राणा का शव गुजरात के पोरबंदर से लगभग 55 किलोमीटर दूर मिले थे. गुजरात में सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment