Echo

हम आबकारी अधिकारी है ढाबा बंद करा देंगे, पुलिस ने ढाबा संचालक की शिकायत पर दर्ज किया मामला

  शिमला के उपमंडल ठियोग के कुमारसैन थाना के अंतर्गत  नेशनल हाईवे पर चल रहे एक  निजी रेस्तरां  में जाकर अपने आपको आबकारी विभाग के अधिकारी बताकर 3 लोगों ने  वहां हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया है ।  शिकायत में आरोप है कि आरोपियों ने खुद को आबकारी अधिकारी बताकर रेस्तरां संचालक की पत्नी के साथ गाली-गलौज किया तथा ढाबा बंद करने की भी धमकी दी। यही नहीं सूचना के अनुसार इन लोगों ने पुलिस के काम में भी बाधा डाली और सभी को परेशान किया।  कुमारसैन पुलिस थाना में रेस्तरां चलाने वाले संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।
 
    पुलिस को दी शिकायत में रेस्तरां चालक हरीश शाही पुत्र स्व. जंग बहादुर निवासी गांव बैसाकी, डाकघर गोकुलपुर, वार्ड नंबर 1 बेलोरी, जिला कंचनपुर, सदर पश्चिम नेपाल ने  आरोप लगाया है कि वह यहां युद्धवीर गौतम निवासी जाबली तहसील कुमारसैन जिला शिमला के पास रह रहा है और वर्ष 2007 से एनएच-05 जाबली के पास अपने परिवार के साथ भोजनालय चला रहा है।  शुक्रवार तड़के सुबह करीब 2:40 बजे एक गाड़ी (एचपी 08-8055) फॉर्च्यूनर उनके रैस्टोरैंट के बाहर आई, जिसमें गाड़ी में बैठे लोगों ने उनसे गाड़ी के अंदर खाना मांगा। उन्होंने उक्त गाड़ी के अंदर बैठे इन 5 लोगों को प्लेटों में दे दिया।
   उसके बाद करीब 4 बजे कार में बैठे ये सभी लोग उनके रैस्टोरैंट के अंदर घुस आए  और काऊंटर पर बैठी उनकी पत्नी सरिता शाही से गाली-गलौज करते हुए उनका रैस्टोरैंट बंद करने की धमकी दी। इनमें  विक्रांत गजटा, वेद प्रकाश आर्यन, रेहांश नेगी, ऋषिकेश और अजय खुद को आबकारी विभाग के अधिकारी बता रहे थे। उन्होंने पुलिस के काम में भी बाधा डाली और सभी को परेशान किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज  जांच शुरू कर दी है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment