Echo

प्रदेश सरकार का भविष्य तय करेंगे उप चुनाव के परिणाम

गजेंद्र शर्मा ,शिमला |प्रदेश  में उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी की नजरें  2 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणामों पर टिकी हुई है |भाजपा व कांग्रेस नेताओं के साथ साथ प्रत्याशी भी 2 नवंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इंतजार का एक -एक पल प्रत्याशियों के दिलों की धुगधुगी बढ़ा रहा है | कहने को तो प्रदेश मे मात्र 3 विधानसभा क्षेत्रों और 1  संसदीय क्षेत्र मे चुनाव हो रहा है लेकिन इस उपचुनाव के नतीजे कई बड़े नेताओं के भविष्य का फैसला कर सकते हैं |इस उपचुनाव मे जीत हार प्रदेश मे सरकार के भविष्य की भी दिशा तय कर सकती है ,यदि परिणाम भाजपा सरकार के अनुकूल नहीं आए तो कई नेताओं के राजनीतिक भविष्य पर संकट के काले बादल छा सकते हैं |जैसे जैसे परिणाम की घड़ियां नजदीक आ रही है,वैसे वैसे  प्रदेश मे सरकार चला रहे नेताओं के दिलों की धड़कने भी बढ़ने लगी है क्योंकि अक्सर उपचुनाव के  परिणाम सरकार की परफ़ोर्मेंस की पक्के गवाह माने  जाते हैं और अगर परिणाम हक मे न हो तो सरकार के मुखिया सहित उसकी टीम पर भी इसकी गाज गिरना लगभग तय माना जाता है |अब काँग्रेस की बात करें तो प्रदेश मे काँग्रेस की जनता के बीच पकड़ मजबूत होती दिख रही है हालांकि इस कमाल मे काँग्रेस के नेताओं का कोई बड़ा  हाथ नहीं है बल्कि मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे ने जनता को काँग्रेस के पाले मे ला दिया है |उपचुनाव मे भाजपा के बजाय काँग्रेस के प्रत्याशियों के बेहतर प्रदर्शन का पूर्वानुमान जताया जा रहा है और यदि परिणाम भी काँग्रेस के पक्ष मे आ  गए तो यंहा भी भाजपा कोई बड़ा फेरबादल कर सकती है |वैसे आज तक प्रदेश मे जीतने भी उपचुनाव हुए उनमे लोगों ने सरकार का साथ दिया है ,ये पहली बार है जब जनता का रुझान प्रदेश मे सत्तासीन सरकार के खिलाफ नजर आ रहा है अब ये देखना दिलचस्प रहेगा की परिणाम सरकार के पक्ष मे आते हैं या फिर सरकार मे खलबली मचाने वाले |

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment