Echo

भगवान शिवजी का अपमान करने वालों के खिलाफ पुलिस करे कड़ी कार्रवाईः देवभूमि संघर्ष समिति

सोशल मीडिया पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हिंदू धर्म विरोधी सामग्री डालने का गंभीर मामला सामने आया है। इसमें भगवान शिव जी को अपमानित करने का कृत्य किया जा रहा है। भगवान शिव की अश्लील फोटो बनाई जा रही है, जिनको फेसबुक पर “सत्य की खोज ”  नामक पेज पर लगातार अपलोड जा रहा है। हिमाचल देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक मदन ठाकुर ने इसको लेकर एक शिकायत पुलिस थाना बालूगंज में दी है।
मदन ठाकुर ने कहा कि भगवान शिव की अश्लील फोटो बनाकर इनको सोशल मीडिया पेज पर अपलोड कर इनको वायरल किया जा रहा है। मदन ठाकुर ने  कहा है कि उनको फेसबुक पर “सत्य की खोज” नामक पेज मिला है। इसमें भगवान शिव जी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने के साथ ही उनकी अश्लील फोटो बनाकर डाली जा रही है। यही नहीं इस पेज में भगवान श्रीराम और भगवान श्री कृष्ण को लेकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो रही है। उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा इसको सोशल मीडिया वायरल करने का काम किया जा रहा है, इससे समाज में सांप्रदायिक सौहार्द खराब किया जा रहा है।
मदन ठाकुर ने कहा कि अगर इनके पैगंबर पर कुछ बोलता है तो ये लोग इसे एक बड़ा मुद्दा बनाते हैं जबकि भगवान शिवजी को इस तरह से अपमानित किया करने का कृत्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य से हिंदू समाज बुरी तरह से आहत है और उनके लिए यह असहनीय है। भगवान का इस तरह से  अपमान करने से समाज में सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा जो कि चिंता का विषय है। ऐसे में पुलिस इस पेज को तुरंत बंद करे और इस तरह का कृत्य करने वालों पर एफआईआर कर उनको गिरफ्तार करे ताकि समाज में सौहार्द बना रहे।
देवभूमि संघर्ष समिति ने चेताया है कि अगर इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरकर खुद निर्णय करने को मजबूर होगा जिसकी सारी जिम्मेवारी शासन और प्रशासन की होगी।
 


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment