शिमला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , एक महीने के भीतर तीसरी नशा तरस्कर गैंग का पर्दाफाश
शिमला जिला में अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ़ पुलिस सख्त कार्रवाही जारी है । जिला पुलिस ने एक महीने के भीतर तीसरी नशा तरस्कर गैंग का भंडाफोड़ किया है। शाही महात्मा , राधे गैंग के बाद पुलिस ने सोमवार को रंजन गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बीते 13 सितंबर को कोटखाई में एक किराए के कमरे से तीन लोगों चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। जिसमें दो कोटखाई व एक दिल्ली अंतरराज्य तस्कर शामिल था। उन्होंने बताया कि पुलिस इनकी गिरफ्तारी के समय पुलिस को जानकारी मिली थी कि इनका गिरोह है और यह अंतरराज्यीय तरस्करी में शामिल है । जिसके बाद पुलिस ने इसमें जांच जारी रखी और इनका बैक ग्राऊंड खंगाला । जिसमें पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है।
DSP ठियोग ने बताया कि पहले पकड़े गए तीन लोगों के लिंक के आधार पर पुलिस ने रंजन शर्मा गैंग का भंडाफोड़ किया है इसमें पुलिस ने 6 और लोगो गिरफ्तार कर लिया है । उन्होंने बताया कि इस गैंग की अब तक 9 लोग गिरफ्तार कर लिए है।
पुलिस के अनुसार गैंग के पकड़े गए तरस्करो में गैंग का सरगना रंजन शर्मा रहने वाला कोटखाई , सुमन शाही कोटखाई , कमल आचार्य रहने वाला पश्चिम दिल्ली का है। इनके अलावा 6 नए लोगो में विकास दत्ता उम्र 38 गांव गूँजदली पीओ व तहसील टिककर शिमला , लोकेंद्र कंवर उम्र 39 गांव कराली ,पीओ , दरकोटी तह कोटखाई, सचिन चौहान उम्र 31 गांव कुपदी नाला , PO बगाहर,तहसील कोटखाई , कपिल सावंत उम्र 38 ,गांव जलताहर,पीओ चलनैर, तहसील कोटखाई , प्रमोद खिमटा उम्र 40 गांव आदर्श नगर ,पीओ देवरी खनेटी ,कोटखाई व अभिलाष उम्र 31 गांव सहडौली ,पीओ कोकुनाला जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के शामिल है ।
DSP शिमला सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाही जारी है । उन्होंने कहा कि कि रंजन गैंग के 9 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है यह गैंग कोटखाई के पूरे क्षेत्र में फैली हुई थी और अवैध नशे की सप्लाई करती थी । DSP ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है उन्होंने कहा कि उन्हें अंदेशा है कि इस गैंग में अभी और भी शामिल हो सकते है। गैंग को जड़ से उखाड़ फेंकने तक पुलिस की जांच जारी रखेगी है ।
वहीं आपको बता दें कि नशे के खिलाफ कार्रवाही करते हुए शिमला पुलिस ने एक महीने के भीतर यह तीसरी बड़ी गैंग का भंडाफोड़ किया है । इससे पहले शाही महात्मा गैंग व राधे गैंग पर्दाफाश किया है । इन दोनों में शाही महात्मा में करीब 30 लोग जबकि राधे गैंग में आधे दर्जन से ज्यादा लोगो की पुलिस गिरफ्तारी कर चुकी है। इन तीनों गैंग का सीधा अंतरराज्यीय कनेक्शन था ।
Leave A Comment