Echo

सीएम सुक्खू ने दिल्ली में हिमाचल निकेतन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने  नई दिल्ली के द्वारका में निर्माणाधीन हिमाचल निकेतन का दौरा कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को इसका निर्माण कार्य समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए। इस पांच मंजिला भवन का निर्माण 57.72 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल निकेतन के निर्माण से हिमाचल वासियों को विभिन्न कार्यों के लिए राजधानी में ठहरने की सुविधा मिलेगी। इसके बनने से विशेषकर विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment