पीएम मोदी ने किण्वन औद्योगिक प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअली नालागढ़ में 500 करोड़ की लागत से तैयार किण्वन औद्योगिक प्लांट (API Unit) का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान देशभर में 12855 करोड़ रुपए से ज्यादा के विभिन्न प्रोजेक्ट का रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन और शिलान्यास किए।
हिमाचल में बना किण्वन औद्योगिक प्लांट देश की 50 फीसदी एंटी बायोटिक के रॉ मैटेरियल की मांग को पूरा करेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स बिलासपुर में आवासीय परिसर और जन औषधि केंद्र सहित अन्य सुविधाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कुल्लू और चंबा मेडिकल कालेज में उन्होंने क्रिटिकल केयर ब्लाक का भी शिलान्यास किया।
चंबा के मेडिकल कॉलेज में करीब 12 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किया जाएाग। इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक को केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बजट मुहैया करवाया गया है। कुल्लू में भी लगभग इतनी ही लागत से क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा। इस 50-50 बैड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक में मशीनरी और आवश्यक उपकरण को स्थापित करने के लिए एनबीसीसी कंपनी के साथ एमओयू साइन किया गया है। चंबा मेडिकल कालेज के लिए एनबीसीसी कंपनी को पहली किश्त के तौर पर 6 करोड़ 98 लाख का बजट भी जारी कर दी गई है।
51 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से आयोजित रोजगार मेलों में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। पूरे देश में इस तरह के रोजगार मेले 40 जगह आयोजित किए गए। हिमाचल में भी 369 युवाओं को रोजगार दिया गया।
कांग्रेस नेताओं को केंद्र सरकार का काम देखना चाहिएः बिहारी लाल शर्मा
भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने केंद्र की हिमाचल को दी सौगातों पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं। पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश को करोड़ों की सौगातें देकर साबित कर दिया कि हिमाचल मोदी का दूसरा घर है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को हमेशा हिमाचल की चिंता रहती है और जिस प्रकार से जेपी नड्डा ने केंद्र में हिमाचल का पक्ष रखा है, ये सब सौगातें इसी का परिणामस्वरूप है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को यह सब देखना चाहिए और केंद्र सरकार के इन सब कदमों की सराहना करनी चाहिए।
Leave A Comment