Echo

सब्जी मंडी में गिरकर बेहोश हुआ बुजुर्ग, हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

राजधानी शिमला के सब्जी मंडी में चक्कर आने के बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी है।पुलिस ने भारत्तीय नागरिक न्याय सहिंता की धारा 194 के तहत कार्रवाही शुरू कर दी है।

      पुलिस से मिली सूचना के अनुसार मंगलवार को शिमला की सब्जी मंडी में एक बुजुर्ग व्यक्ति गिरकर  बेहोश हो गया जिसे उपचार के लिए IGMC ले जाया गया पंरतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक व्यक्ति की पहचान प्रेम बहादुर प्रेम बहादुर उम्र 59 साल पुत्र तूल बहादुर मूल रूप से नेपाल निवासी है परंतु कुल्लू जिला के मथाला गांव ,डाकघर रोपा तह व जिला शिमला का रहने वाला था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम करवाया जा रहा है।  पोर्स्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।पुलिस से मिली सूचना के अनुसार पुलिस द्वारा  मामले में भारतीय नागरिक न्याय सहिंता की धारा 194 के तहत कार्रवाही की जा रही है।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment