Echo

पीएम मोदी - सीएम सुक्खू आमने सामने ,पीएम का कांग्रेस शासित सरकारों पर वार, सीएम सुक्खू ने किया पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडया प्लेट फॉर्म एक्स ( ट्विटर) पर देश में कांग्रेस शासित राज्य सरकारों पर जोरदार हमला बोला  है। पीएम मोदी ने कांग्रेस के गारेंटी मॉडल पर सवाल खड़े किए। उन्होंने अपने पोस्ट में हिमाचल प्रदेश,तेलंगाना व कर्नाटक सरकार का जिक्र किया है । पीएम मोदी के इस प्रतिक्रिया पर कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम भी हरकत में आ गए है।। हिमाचल प्रदेश सीएम सूक्खु ने पीएम की पोस्ट पर जोरदार पलटवार किया है। सीएम सूक्खु ने लिखा है कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने दो सालों में 5 गारेंटियाँ पूरी कर कर दी है। सीएम ने कहा कि के पास हिमाचल के 23000 करोड़ बकाया है।

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने अपने एक्स पर पीएम मोदी को मेंशन करते हुए लिखा कि  'हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपने वादों को पूरा करने और पूरे राज्य में समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह समर्पित है. हमें गर्व है कि हमने साल 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान की गई दस गारंटियों में से पांच को पूरा कर लिया है'.

       सीएम सूक्खु ने आगे लिखा  कि हिमाचल  सरकार ने प्रदेश में लाखों कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम ( OPS)  की बहाली कर दी है. इसके अलावा पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये का मासिक भत्ता भी सुनिश्चित किया है. ।सीएम सूक्खु ने लिखा किनराज्य सरकार ने 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप लोन को देने की भी शुरुआत कर दी है. इसके अलावा पहली कक्षा से ही इंग्लिश मीडियम पढ़ाई की भी शुरुआत की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश दूध के लिए एमएसपी लागू करने वाला पहला राज्य बना है. गाय के दूध के लिए 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध के लिए 55 रुपये प्रति लीटर दी जा रही है. दिवाली से पहले कांग्रेस ने 28 अक्टूबर को वेतन और पेंशन दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के 22 महीनों में ही सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की वृद्धि की है.

        मुख्यमंत्री ने लिखा कि व्यवस्था परिवर्तन के नारे के साथ कांग्रेस सरकार चुनौती पूर्ण वितीय स्थिति के बावजूद भी आत्मनिर्भरता की दिशा में काम कर रही है। सीएम ने कहा कि  पूर्व भाजपा सरकार से उन्हें विरासत में 750000 करोड़ का कर्ज मिला है।  केंद्र के पास उनका 23000 करोड़ रु बकाया है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में उनकी सरकार के बाद पहले वितीय वर्ष में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 20 फीसदी तक बढ़ाया है. इससे 2 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है.

सीएम सूक्खु ने पीएम को लिखा कि कांग्रेस सरकार का विजन  साल 2027 तक हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है और साल 2032 तक भारत का सबसे समृद्ध राज्य बनाना है. हिमाचल प्रदेश में हर व्यक्ति के लिए एक सशक्त, अवसर-समृद्ध वातावरण बनाना है. इस विजन को वास्तविकता बनाने के लिए हर दिन काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने क्या लिखा..?

    बता दें कि पीएम मोदी ने अपने एकाउंट पर लिखते हुए कांग्रेस शासित राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा है कि  ''कांग्रेस पार्टी को यह बात अब समझ में आ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल और नामुमकिन है. वे लगातार प्रचार अभियान के दौरान लोगों से ऐसे वादे करते रहते हैं, जिन्हें वे कभी पूरा नहीं कर पाते. अब वे लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं. आज कांग्रेस की सरकार वाले किसी भी राज्य को देख लीजिए- हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना. विकास की गति और वित्तीय स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. उनकी तथाकथित गारंटियां अधूरी हैं, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक धोखा है. ऐसी राजनीति का शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल इन वादों के लाभों से वंचित किया जाता है, बल्कि उनकी मौजूदा योजनाओं को भी कमजोर किया जाता है''.

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment