Echo

कांग्रेस का इतिहास झूठी घोषणा कर जनता को मूर्ख बनाने का रहा : डॉ राजीव

भाजपा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस का काम झूठी गारंटी देकर जनता को मूर्ख बनाकर उनका वोट हड़पना रहा है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी अब यह जान चुके हैं और उन्होंने इस बात को स्वीकारा है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि इस स्वीकारोक्ति का पहला पाठ राहुल गांधी को पढ़ाए कि उतना ही वादा करें जो बजट के अनुरूप हो, नहीं तो झूठी गारंटियां बांटना बंद करें। भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी ने भारतीय राजनीति में नया शब्द “खट खटाखट” गढ़ा है। पिछले कई चुनावों से कांग्रेस पार्टी का “खट खटाखट” चल रहा था, उस “ खट खटाखट” का क्या होगा? राहुल गांधी केवल घोषणा करने में माहिर हैं। राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश में क्या-क्या घोषणा की थी? उन घोषणाओं की आज क्या स्थिति है? हिमाचल  सरकार की यह हालत है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों एवं विधायकों से आग्रह कर रहे हैं कि वे अपना वेतन-भत्ता लेना बंद करें। देश की राजनीति में इससे बड़ी शर्मनाक घटना नहीं हो सकती है कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार टॉयलेट पर भी टैक्स लगाने जा रही थी, जब हंगामा और विरोध हुआ तो उसे वापस लेना पड़ा।
राजीव भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एतिहास घोषणा करके जनता को मूर्ख बनाना और और उनके वोट हड़पने का रहा है। कांग्रेस ने 1971 में ‘गरीबी हटाओ’ की घोषणा की थी। क्या कांग्रेस ने देश में गरीबी हटाई? गरीबी तब हटी जब देश में नरेंद्र मोदी सरकार बनी।


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment