शिमला में नाबालिग से दुष्कर्म ,आरोपी गिरफ्तार
राजधानी शिमला में नौवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता चार नवंबर को बिना बताए घर से चली गयी थी । आरोप है कि पीड़िता को एक युवक ने बहला-फुसला कर अपने पास बुलाया। और उसने अपने कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता की मां ने आरोपित के विरूद्व उसकी बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने पोक्सो व दुष्कर्म की धारा में एफआईआर दर्ज कर आरोपी का गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है और शिमला में नाई की दुकान में काम करता है। यह मामला राजधानी के छोटा शिमला थाना क्षेत्र की है।
पीड़िता की मां ने शिकायत में कहा है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 9वीं कक्षा में पढ़ती है। चार नवंबर की शाम को वह बिना बताये घर से बाहर चली गयी थी। रात भर उसकी बेटी घर नहीं आई। उन्होंने शिमला और विकासनगर में बेटी की तलाश की, जिसके बाद उनकी बेटी विकासनगर में मिली। उनकी बेटी ने बताया कि वह कपिल नामक युवक के साथ थी और उसने बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए। दुष्कर्म की बात सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।
शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपित के विरूद्व भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (1) व पोक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाइ करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave A Comment