कांग्रेस सरकार ने सता में आने पर जनता को दी टैक्स की गारंटीः बिंदल
भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर प्रदेश की जनता पर टैक्स का बोझ लादने के आरोप लगाए हैं। भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां देकर उनके लिए कई बड़े वादे किए थे। लेकिन सत्ता में आने पर कांग्रेस सरकार ने इन गारंटियों को पूरा नहीं किया और अब बदले में प्रदेश की जनता को टैक्स की गारंटी मिल रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और कांग्रेस के नेता जगह जगह जाकर 5 गारंटियां पूरी करने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि जो गारंटियां सरकार ने दी हैं, उनमें स्टाम्प ड्यूटी को 500 प्रतिशत तक बढ़ाना, डीजल पर 7 रुपए वैट लगाना, एचआरटीसी बसों में लगेज किराया बढ़ाना, बिजली के रेट बढ़ाना, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की फीस बढ़ाना, शहरी क्षेत्रों में पानी के रेटों में 500 प्रतिशत तक की वृद्धि करना शामिल है। इस प्रकार प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 5 गारंटियां पूरी कर दी।
डा. बिंदल ने कहा कि अब तो सरकार किस समय कहां पर किस चीज पर टैक्स लगाएगी, इसका मालूम नहीं है। टॉयलेट टैक्स, लग्जरी टैक्स, पानी बिजली के दामों में वृद्धि कर कांग्रेस ने जनता पर बोझ डालने का भी रिकॉर्ड बना दिया है।
कांग्रेस सरकार की उपलब्धि केवल संस्थान बंद करना
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए दो वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं और इन दो वर्षों में प्रदेश की जनता के नाम पर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां 1500 संस्थानों को बंद कर देना, स्कूलों, कॉलेजों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वेटरनेरी अस्पतालों, पटरवार सर्कलों व अनेक अनेक कार्यालयों को बंद करने का कीर्तिमान कांग्रेस सरकार ने रचा है। 22 महीने में 26000 करोड़ का कर्ज लेने का रिकॉर्ड भी वर्तमान कांग्रेस सरकार ने हासिल किया है।
Leave A Comment