संजौली मस्जिद विवादः अब एमसी कमिश्नर कोर्ट ने दो मंजिलों पर भी मांगा जवाब
शिमला की संजौली मस्जिद को लेकर शनिवार को नगर निगम आयुक्त कोर्ट में सुनवाई हुई। आयुक्त कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मस्जिद की निचली 2 मंजिलों को लेकर मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड से जवाब मांगा है। बताया जा रहा है कि नगर निगम द्वारा मस्जिद से जुड़ा सारा रिकॉर्ड जिला अदालत को दिया गया है क्योंकि ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयुक्त कोर्ट के फैसले को जिला अदालत में चुनौती दी गई है। ऐसे में नगर निगम आयुक्त कोर्ट इस पर कोई फैसला नहीं कर सका।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय लोगों की याचिका पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने नगर निगम आयुक्त कोर्ट को इस मामले को 8 सप्ताह के भीतर निपटाने के आदेश दे रखे हैं। स्थानीय लोगों की दलील है कि यह केस नगर निगम में 2010 से चला हुआ है, इसलिए इसका निपटारा जल्द किया जाना चाहिए। इस याचिका पर बीते 21 अक्टूबर ने नगर निगम आयुक्त कोर्ट को केस को निपटाने के लिए 8 सप्ताह का वक्त दिया गया। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही था कि नगर निगम आयुक्त कोर्ट आज इस पर फैसला सुनाएगा, लेकिन इसका रिकॉर्ड न होने की वजह से इस पर फैसला नहीं हो पाया। आज नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड से मस्जिद की दो मंजिलों को लेकर जवाब मांगा।
मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया है कि कोर्ट ने दो मंजिलों पर जवाब मांगा है, नोटिस मिलने पर इसका जवाब तैयार कर कोर्ट में दायर कर दिया जाएगा। बता दें कि बीते 5 अक्टूबर को नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने मस्जिद की ऊपरी तीन अवैध मंजिलों को तोड़ने के आदेश दिए थे। इसके बाद मस्जिद कमेटी मस्जिद तोड़ने का काम रही है। हालांकि नगर निगम आयुक्त कोर्ट के इस फैसले को ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने चुनौती दे रखी है, जिस पर जिला अदालत में अब सोमवार को सुनवाई होगी।
Leave A Comment