Echo

शिमला में रामकृष्ण मिशन आश्रम में पथराव व तोड़फोड़, 7 लोग घायल

  हिमाचल की राजधानी शिमला में शनिवार देर शाम रामकृष्ण मिशन आश्रम में पुराने संपत्ति विवाद को लेकर रामकृष्ण मिशन और हिमालय ब्रह्म समाज के लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ा तो पथराव के साथ साथ आश्रम में तोड़फोड़ भी हुई. इस पथराव में करीब 6 से 7 लोग  घायल  हो गए। साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को भी चोटें आ गई. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम करीब 5:30 बजे खुद को हिमालय ब्रह्म समाज के अनुयाई बताने वाले लोग आश्रम पहुंचे और प्रवचन में शामिल हुए और मंदिर में पूजा अर्चना की. शांतिपूर्ण प्रवचन के बाद मंदिर परिसर को दोनों पक्ष में विवाद हुआ. पुलिस की ओर मामले में दो FIR दर्ज की गई है साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

 कुछ लोग मंदिर में आकर  इस पर अपना हक जमाने लगेः स्वामी तन्महीमानंद
शिमला रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी तन्महीमानंद का कहना है कि ब्रह्म समाज ने साल 2014 में धार्मिक कार्य के लिए यह मंदिर उन्हें दिया. उन्होंने कहा कि विशाल शर्मा नाम के उनके एक माली और कुछ यूनियन लीडर ने कुछ रोज पहले कालीबाड़ी मंदिर में कॉन्फ्रेंस की थी. इसके बाद 10 दिन पहले ही अब उपद्रव होने की संभावना जताते हुए उनकी ओर से शिमला एसपी को इस बारे में जानकारी दी गई थी. उन्होंने कहा कि यह लोग भक्त बनकर आए आरती और प्रवचन में हिस्सा लिया  इसके बाद इन लोगों ने नारेबाजी की और मंदिर अपना बताया. उन्होंने कहा कि संपत्ति को लेकर मामला पहले से कोर्ट में विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है।  ऐसे में न्यायालय से विवाद का हल हो.

मंदिर में जाने से रोका गयाः संगरोली
 
वहीं हिमालय ब्रह्म  समाज के ट्रस्टी एमआर  संघरोली का कहना है कि ब्रह्म समाज के लोग सुबह और शाम के वक्त मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाते रहते थे. उन्होंने कहा कि की पहली बार मंदिर को कुछ लोगों ने अपने अधिकार क्षेत्र में लिया है. उन्होंने कहा कि संपत्ति को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है लेकिन मंदिर जाने को लेकर कोई रोक नहीं है उन्होंने कहा कि उनकी केवल यही मांग है कि ब्रह्म समाज के लोगों को मंदिर जाने दिया जाए, उनके साथ इस तरह का व्यवहार ना किया जाए जिससे हिमाचल की छवि खराब हो.

पथराव करने वालों की पुलिस ने की पहचानः  एसपी गांधी
 वहीं इस मामले पर शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी का कहना है खुद को हिमालय ब्रह्म समाज के अनुयाई खाने वाले लोग देर शाम मंदिर परिसर में पहुंचे शांतिपूर्ण तरीके से पूजा अर्चना और प्रवचन में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि दौरान पुलिस का जवान भी वहां मौजूद थे और दोनों पक्षों को समझने का काम किया। मगर इसी दौरान बाहर कुछ लोग एकत्रित हुए और पथराव शुरू कर दिया इसके चलते कुछ लोग घायल हो गए और पुलिस के जवानों को भी चोटें आ गई. उन्होंने कहा कि मामले में दो FIR पंजीकृत की गई है. साथी पत्थर लेकर पहुंचे लोगों को भी चिन्हित किया गया है उन्होंने कहा कि इसमें कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल हैं. मामले की तहकीकात की जा रही है 


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment