Echo

शिमला में पुलिस ने एक दिन में पकड़े 9 नशा तस्कर

     शिमला जिला में पुलिस की ऑपरेशन क्लीन के तहत नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई जारी  है। पुलिस ने एक दिन में ही अलग अलग मामलों में 9 नशा तस्करों को पकड़ा।  इसमें एक गैंग का भी भंड़ाफोड़ किया है।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को रोहड़ू क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें गोपी चंद  उम्र 40 साल ,रोबिन चांटा उम्र 35 साल और मोहित तेजटा उम्र 31 साल  शामिल है।  यह तीनों शिमला के रोहड़ू व जुब्बल क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि यह तीनों हाल ही में पुलिस ने खड़ापत्थर से गिरफ्तार की दो महिलाओं के गिरोह के सदस्य थे। इस मामले में अब तक  5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

    वहीं जिला पुलिस ने नशा तस्करी मामले में तीन लोगों को पुलिस थाना ठियोग के अंतर्गत गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने बताया कि कि पुलिस टीम सोमवार कक गश्त पर थी इस दौरान हिमाचल नवंबर HP 10 ,1414 ऑल्टो बलग नाला के सडक़ किनारे पार्क थी।जिसमें तीन लोग बैठे थे जो पुलिस को सन्दिग्ध लग रहे थे ।पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो कार के अंदर से 10.23 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने तीनों लोगो को गिरफ्तार किया है।जिनकी पहचान अंकुश ,ऋषभ  रोहड़ू और लकी ठाकुर ठियोग के रहने वाले के रुप मे हुई है । पुलिस ने तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    वहीं इसके अलावा पुलिस ने एक सदर व दो अन्य थानों के अंतर्गत भी पुलिस ने तीन लोगों को चिट्टे के साथ पकड़ा है।।पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

   एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने एक दिन में  9 तस्करों को पकड़ा है । पुलिस ने नशे के खिलाफ पूरे जिला में ऑपरेशन क्लीन चला रखा है। इसके तहत पुलिस कक कार्रवाई जारी है। किसी भी नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों को पुलिस नही बख्शेगी। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य जिला को नशा मुक्त बनाना है।इसके लिए पुलिस युद्धस्तर पर कार्य कर रही है।।   

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment