शिमला- जिला सिरमौर के गिरिपार के हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करने के लिए सिरमौर हाटी विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा और महासचिव अतर सिंह तोमर की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से शिमला में मिला। मंच ने राज्यपाल के माध्यम से देश के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को खुमली प्रस्ताव का ज्ञापन दिया,
प्रस्ताव में अभी तक हुई सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। मंच के सलाहकार डॉक्टर रमेश सिंगटा ने कहा कि पूरे गिरिपार की 144 पंचायतों में 25 दिसंबर से प्रस्ताव पारित करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जाएंगे ताकि तीन लाख लोगो को हक मिल सके , शिमला में हाटी यूनिट ने आज इसकी शुरुआत कर दी है,
इस प्रतिनिधिमंडल में कपिल चौहान, दलीप सिंगटा ,मदन तोमर, अर्जून सिंह, सुरेश सिंगटा, विक्रम नेगी , फकीर चंद नेगी, मदन चौहान आदि उपस्थित रहे।।
Leave A Comment