Echo

इलाज न मिलने से जा रही लोगों की जान, सरकार लीपापोती कर रहीः राकेश जमवाल

हिमाचल की जो सरकार अपनी ही गारंटी पर खरी नहीं उतर रही, वह प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी कैसे पूरा करेगी? भाजपा मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का वादा करने वाली सुक्खू सरकार ने वास्तव में व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया है। जमवाल  ने आरोप लगाया कि प्रदेश के अस्पताल बदहाल स्थिति में पहुंच गए हैं। मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं,  जबकि सरकार केवल झूठे वादे और आंकड़े पेश करने में लगी है। सुविधाओं के अभाव में मरीजों की जान जा रही है,  लेकिन मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को इस पर कोई चिंता नहीं है। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के बजाय, सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित रह गई है।

मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गोलीकांड, हिंसा और अपराध के मामलों में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। भाजपा ने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश को असुरक्षा के माहौल में धकेल दिया है। हर दिन सामने आ रहे गोलीकांड इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार की प्राथमिकता में कानून व्यवस्था नहीं है। मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि हर मंच पर सरकार झूठे आंकड़े और खोखले वादे पेश कर रही है। जनता से किया गया कोई भी वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के बाद भी प्रदेश के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।


युवा बेरोजगारी से जूझ रहे, किसान-बागवान सही दाम पाने को संघर्षरत
राकेश जमवाल  ने कहा कि कांग्रेस ने "गारंटी कार्ड" के नाम पर जनता से धोखा किया है। युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, किसान और बागवान अपनी फसल का सही दाम पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और ठेकेदारों को उनका बकाया तक नहीं मिल रहा। भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि कांग्रेस सरकार ने अपनी विफलताओं को सुधारने के लिए तुरंत कदम नहीं उठाए, तो जनता इसका जवाब आने वाले समय में देगी। हिमाचल के साथ साथ देश की जनता कांग्रेस की झूठी गारंटियों को अच्छी तरह पहचान चुकी है जिसके कारण दूसरे राज्यों के चुनावों में भी कांग्रेस को मुंह की खानी पड रही है। 

 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment