Echo

राज्यपाल से टकराव के बीच केंद्रीय जनजातीय मंत्री जुयाल ओरम से मिले मंत्री जगत सिंह नेगी


हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व बाग़वानी एवं जनजातिय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने राज्यपाल से चल रहे टकराव के बीच नई दिल्ली में केन्द्रीय जनजाति मामलों के मंत्री जुयाल ओरम से मुलाकात की। इस दौरान हिमाचल के ट्राइबल मिनिस्टर जगत सिंह नेगी ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष हिमाचल प्रदेश के जनजातिय क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस  जनजातिय क्षेत्रों में केंद्रीय परियोजनाओं को गति देने, सीमांत क्षेत्रों से पलायन रोकने, नोतोड़ बहाली में एफसीए की भूमिका समेत तमाम मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री के साथ विस्तृत चर्चा की । वहीं जगत सिंह नेगी ने बताया कि केंद्रीय जनजाति मामलों के मंत्री जुयाल ओरम ने हिमाचल को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है ।

राज्यपाल और मंत्री में क्यों चल रहा टकराव..?
 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में नोतोड़ के तहत जनजातीय क्षेत्रो के लोगों को जमीन देने से सबंधित मामला राजभवन में पेंडिंग है।  राजभवन से उसको मंजूरी नही मिल रही है। जिसको लेकर दोनों के बीच टकराव चल रहा है।। 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment