अनुराग ठाकुर का बीएफआई के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का रास्ता साफ
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर का भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने निर्वाचन मंडल से उनकी अयोग्यता पर रोक लगा दी और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को उनकी उम्मीदवारी के लिए नामांकन की तिथि बढ़ाने का निर्देश दिए है। अनुराग ठाकुर को महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह के आदेश से 7 मार्च को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया गया था। इस आदेश में कहा गया था कि केवल चुने हुए सदस्य ही चुनावी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी महासंघ का प्रतिनिधित्व करना चाहते थे, लेकिन उनको चुनकर आया सदस्य न होने के कारण अयोग्य करार दिया गया था। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस अजय मोहन गोयल ने अपने फैसले में कहा है कि अजय सिंह के पास चुनाव और नामांकन से संबंधित एकतरफा फैसला सुनाने का कोई अधिकार नहीं है, यह महासंघ की सामान्य परिषद को तय करना है। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने अनुराग ठाकुर की अयोग्यता पर रोक लगाई है और महासंघ को उनकी उम्मीदवारी के लिए नामांकन की तिथि बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
Leave A Comment