Echo

शिमला के ठियोग में मर्डर, मामुली कहासुनी के बाद दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट

शिमला:- हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक मैकेनिक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार घटना 7 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे की है। मृतक व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय जेसीबी चालक रवि कुमार मंडी जिले के सुंदरनगके रहने वाले  के रूप में हुई है। वह अक्सर अनिल की वर्कशॉप पर आता था। घटना वाले दिन भी वह कुलदीप सिंह की दुकान से होते हुए अनिल की वर्कशॉप पर गया। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और  कुछ देर बाद वर्कशॉप से शोर की आवाजें आईं।

 स्थानीय व्यक्ति कुलदीप सिंह के अनुसार, जब वह वर्कशॉप के बाहर पहुंचा तो अनिल किसी से फोन पर जोर-जोर से बात कर रहा था। उसने फ़ोन पर कहा कि उसने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। वर्कशॉप के अंदर शटर के पास रखी क्रेट के नजदीक रवि खून से लथपथ पड़ा था। इस बीच मौके पर और लोग भी पहुंच गए। अनिल और अन्य लोगों ने रवि को उसी की कार (HP31B-8314) में डालकर छैला की तरफ ले गए। बाद में पता चला कि रवि को मृत अवस्था में ठियोग अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने 24 वर्षीय आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, अनिल ने अपनी वर्कशॉप में रखे टूल्स से रवि पर हमला किया। मामले में ठियोग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इंस्पेक्टर जसवंत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।।  

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment