हिमाचल में युवती का अपहरण, पुलिस ने समुदाय विशेष के दो युवक हिरासत में लिए
शिमला :- रामपुर के निरमंड खंड के ब्रौ थाने में नाबालिग लडक़ी के अपरहण को लेकर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया गया है। जबकि लडक़ी नाबालिग है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर के साथ लगते ब्रौ में दो मुस्लिम युवक मुबारिक और शोयब नाई की दुकान में काम करते है।
जिसमें मुबारिक नाम के युवक का एक रामपुर स्कूल में पढने वाली लड़की से बातचीत थी। अक्सर ये दोनों फोन पर बात करते थे। जब इस बात की जानकारी लडक़ी की माँ को लगी तो उसने अपनी बेटी को ब्रौ से गांव ले आया ताकि वो फिर से उस मुस्लिम युवक के संपर्क में न रहे। लेकिन बीते 7 अप्रैल को रात नौ के समय जब माँ और बेटी सोए हुए थे। तो माँ रात को बाहर निकली जब वो वापिस कमरे में लौटी तो वहां पर बेटी को न पाकर उसे तलाशने लगी। माँ ने रात भर अपनी बेटी को गांव में ढुंढा लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।
जिसके बाद अगले दिन 8 अप्रैल को भी उसे ढूंढने का प्रयास किया गया। अंत में उक्त माँ ने पुलिस में आकर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी। साथ ही उसकी माँ ने पुलिस को जानकारी दी कि एक मुस्लिम युवक उससे फोन पर बात करता था। जिसके बाद पुलिस हकरत में आई और पुलिस ने मुबारिक को इस मामले में पुछताछ के लिए बुलाया। मुबारिक और शोएब को जब पुछा गया तो दोनों इस बात से मुकर गए कि लडक़ी उनके पास है। लेकिन जब दुसरी तरफ से जानकारी जुटाई गई तो पाया कि इन दोनों ने ही उक्त लडक़ी को किसी अन्य के कमरे में रखा है।
जिसे पुलिस ने उस कमरे से लडक़ी को बरामद कर दिया। अब पुलिस उक्त लडक़ी का मेडिकल करवा रही है। जबकि दोनों मुस्लिम युवकों के खिलाफ किडनेपिंग का मामला दर्ज हो चुका है। वहीं पुलिस ने लडक़ी की काऊंसलिंग के लिए चाईल्ड वेलफेयर कमेटी को लिखा है। ताकि उक्त लडक़ी के ब्यान को भी लिया जाए। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि इस मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज
कर लिया गया है। इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है।
Leave A Comment