पीएम मोदी की हिमाचल आने की चर्चाएं तेज, यहां जानें कब है हिमाचल आने की संभावना..?
पीएम मोदी के हिमाचल दौरे की चर्चाएं तेज हो गई है। खबर है कि पीएम मोदी जल्दी ही हिमाचल प्रदेश का दौरा कर सकते हैं। पीएम का 9 सितंबर का दौरा फाइनल हो सकता है। हालांकि, इसे लेकर अभी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से क्लियरेंस आनी बाकी है।
सूचना के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबा और कुल्लू जिला में नुकसान का हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं। इन दोनों ही जिलों में 24 से 28 अगस्त के बीच की भारी बारिश से जान और माल दोनों को बड़ा नुकसान हुआ है। बताया यह भी जा रहा है कि इस दौरे के दौरान उनके यहां रुकने और उतरने की कम संभावना है। इसी दिन वह पड़ोसी राज्य पंजाब में भी नुकसान का सर्वेक्षण कर सकते हैं। आधिकारिक तौर पर अभी पीएम के प्रोग्राम का इंतजार है।
4079 करोड़ की संपत्ति नष्ट हो चुकी
बता दें कि] हिमाचल में बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइड से जान और माल दोनों को बड़ा नुकसान हुआ है। आपदा के कारण 68 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 42 लोग लापता हैं। प्रदेश में 4079 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान हो चुका है।
Leave A Comment