Echo

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू में आग, 8 की मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। अस्पताल के न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर रूम में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रविवार देर रात करीब 11:20 बजे हुआ। आग ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में लगी, जहां पेपर, आईसीयू उपकरण और ब्लड सैंपल ट्यूब्स रखे हुए थे। आग लगते ही आईसीयू में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया और मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया।


शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाने की कोशिश की गई, लेकिन घना धुआं और आग की तीव्रता के कारण राहत कार्य में कठिनाई आई।


सरकार ने की जांच समिति गठित
राज्य सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो आग लगने के कारणों, सुरक्षा इंतजामों और आपात प्रतिक्रिया प्रणाली की समीक्षा करेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और पीड़ितों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए।


प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि “जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आग लगने की घटना अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

 


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment