Echo

हरियाणा के एडीजीपी ने की आत्महत्या, खुद को मारी गोली


हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपने सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली। घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित उनके आवास में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय उनकी पत्नी, जो स्वयं आईएएस अधिकारी हैं, घर पर नहीं थीं। वे जापान दौरे पर थीं, जहाँ उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य अधिकारियों के साथ जाना था। वाई पूरन कुमार  को   हाल ही में  रोहतक की सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) में पोस्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि वह अवकाश पर थे।
एडीजीपी स्तर के अधिकारी द्वारा इस तरह का कदम उठाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आईपीएस अधिकारी ने आत्महत्या क्यों की।


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment