अनुपमा शर्मा ने 6 किलोमीटर दौड़ में किया प्रथम स्थान हासिल, स्कूल प्रबंधन ने दी बधाई
शिमला :- अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (आईडीडीआरआर) के उपलक्ष्य पर ‘समर्थ-2025’ जागरुकता अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) हमीरपुर 14 अक्तूबर को सुबह साढे छह बजे हीरानगर के चिल्ड्रन पार्क में चार 17 से 40 आयु वर्गों के लिए दौड़ प्रतियोगिता ‘रन फॉर रेजिलियंस’ में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर की प्रवक्ता (अंग्रेजी विषय) अनुपमा शर्मा ने क्रॉस कंट्री में प्रथम स्थान हासिल किया है।
स्कूल की आठ छात्राओं ने विभिन्न श्रेणियों में दौड़ प्रतियोगिता ने हिस्सा लिया। इसमें कक्षा आठ की संजना ने टॉप 10 में स्थान हासिल कर नगद राशि भी प्राप्त की।
स्कूल प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने अनुपमा की जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं की। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के लिए गर्व की बात है कि हमारी शिक्षिका ने जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा स्कूल की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया है। हमारे स्कूल की छात्राएं समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रहती है।।शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों के लिए छात्राओं को मंच मुहैया करवाना हमारी प्राथमिकता है।
विजेता अनुपमा शर्मा ने कहा आज के समय में स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ दिनचर्या होना जरूरी है। पढ़ाई के साथ साथ हमें खेलों अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहना चाहिए । मेरे स्कूल की छात्राओं ने दौड़ में हिस्सा लिया । उन्हें प्रेरित करने के लिए मैंने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
व्यायाम मेरे जीवन में अहम भूमिका निभाता है। इससे पहले भी वर्ष 2019 में देहरादून में आयोजित नेशनल मास्टर गेम्स में 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मैडल और 5 किलोमीटर और 8 मीटर की दौड़ में रजत पदक जीता है।
उन्होंने बताया इस दौड़ को उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया था जबकि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत ठाकुर ने विजेता उप विजेताओं को सम्मानित किया।
अनुपमा शर्मा ने कहा कि समर्थ-2025 मुख्य उद्देश्य आम लोगों को आपदा से बचाव के प्रति जागरुक करना है।
स्कूल स्टाफ सीमा डोगरा, राजेंद्र शर्मा, सुशील बन्याल, सुदर्शन भारद्वाज, अमिता शर्मा और कर्ण ने भी बधाई दी।
Leave A Comment