Echo

अब IGMC शिमला में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी: सीएम सुक्खू



गाइनी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा जल्द, 40 बेड होंगे आरक्षित

 प्रदेश की जनता को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के दिशा में एक और बड़ी पहल करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला में गाइनी (स्त्री रोग) की रोबोटिक सर्जरी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कमला नेहरू अस्पताल (KNH) की महिला मरीजों की सुविधा के लिए IGMC में 40 बेड रोबोटिक सर्जरी के लिए आरक्षित किए जाएंगे।

 

प्रदेश में रोबोटिक सर्जरी का विस्तार
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार पहले ही AIIMS चमियाणा और डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में रोबोटिक सर्जरी शुरू कर चुकी है। अब IGMC शिमला में भी यह अत्याधुनिक तकनीक शीघ्र शुरू की जाएगी, जिससे महिलाओं को जटिल बीमारियों के इलाज के लिए प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
 

गाइनी की रोबोटिक व इलेक्टिव सर्जरी को प्राथमिकता
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि KNH के स्त्री रोग विशेषज्ञ IGMC में रोबोटिक सर्जरी के अलावा इलेक्टिव सर्जरी भी करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि KNH प्रशासन, IGMC के लिए एक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तैनात करे, जिससे दोनों अस्पतालों में समन्वय के साथ महिला रोगियों को उचित और समय पर उपचार मिल सके। उन्होंने बताया कि यह योजना तीन महीने तक ट्रायल आधार पर चलाई जाएगी। इसके बाद इसकी समीक्षा कर आवश्यक सुधार या विस्तार किया जाएगा।


IGMC में 25 करोड़ की लागत से बनेगी अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि IGMC शिमला में 25 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब स्थापित की जा रही है। इसके लिए आवश्यक राशि पहले ही कॉलेज प्रशासन को जारी कर दी गई है। यह लैब पूरी तरह से चालू होने के बाद KNH के स्त्री रोग विशेषज्ञों को भी काफी सहायता मिलेगी और महिला रोगियों के निदान व उपचार की गति तेज होगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी, स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक राकेश शर्मा, तथा कमला नेहरू अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में रोबोटिक सर्जरी से जुड़े अन्य तकनीकी और प्रशासनिक बिंदुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।


 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment