ठेकेदारों के भुगतानों पर ताला, काम करवा कर मुकर गई सरकार : राकेश जमवाल
भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा है कि हिमाचल सरकार पूरी तरह झूठ, दिखावे और ढकोसले पर चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिवाली से पहले सभी ठेकेदारों को भुगतान का दावा करने मुख्यमंत्री ने किया था, लेकिन भुगतान न मिलने के कारण कार्य बंद कर चुके हैं। विकास योजनाएं अधर में लटक गई हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि सरकार की वित्तीय हालत बेहद खराब है और राजकोषीय अनुशासन पूरी तरह चरमरा चुका है।
राकेश जमवाल ने कहा कि ट्रेजरी के दरवाज़े बंद हैं, बिल पास नहीं हो रहे, और कोई भी विभाग अपने स्वीकृत कार्यों का भुगतान नहीं कर पा रहा है। विधायक निधि के कार्यों की फाइलें महीनों से कोषागार में धूल खा रही हैं, जबकि सरकार झूठे दावों से जनता को भ्रमित कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता केवल सत्ता में बने रहना है, जनता की समस्याओं से इसका कोई सरोकार नहीं। विधायक निधि तक जारी नहीं हो रही, पंचायतों को फंड नहीं मिल रहे, और विकास योजनाएं ठप हैं। मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में ऐसा फर्क है कि अब जनता को उन पर जरा भी भरोसा नहीं रहा।
आपदा प्रभावित सड़कों की मरम्मत नहीं कर पाई सरकार
राकेश जमवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब पंचायत चुनावों से भागने के लिए डिजास्टर एक्ट और सड़कों की दुर्दशा का बहाना बना रही है, जबकि यही सरकार पिछले दो वर्षों में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सड़कों तक की मरम्मत नहीं करा पाई। 2023 की आपदा में टूटी सड़कें आज तक जस की तस हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र विकास से पूरी तरह कटे हुए हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा हर जिले, हर विधानसभा में इस सरकार के झूठे वादों और आर्थिक कुप्रबंधन के खिलाफ जनांदोलन छेड़ेगी ताकि जनता को सच्चाई का आईना दिखाया जा सके।
Leave A Comment