Echo

केंद्र और प्रदेश में जब जब कांग्रेस सरकारे बनी तब हिमाचल विकास में पिछड़ा



भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जब भी केंद्र में भाजपा सरकार रही हिमाचल में स्ट्रीमिंग में रहा। लेकिन जब दुर्भग्यवश केंद्र व प्रदेश के कांग्रेस सरकार बनी हिमाचल विकास में पिछड़ा। 

शिमला में एक प्रेस वार्ता में जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल विशेष श्रेणी राज्य था। मगर कांग्रेस के समय वित्तीय अनुदान के  अनुपात को बदल गया और 90:10 की जगह 60:40 में वित्तीय अनुदान देने की व्यवस्था की । ऐसा केवल हिमाचल उत्तराखंड के साथ किया और भेदभाव किया।

उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी सरकार आई और यहां वीरभद्र सरकार थी लेकिन कभी मांग नहीं रखी। इसके बाबजूद भी मोदी ने स्पेशल कैटेगरी स्टेट का दर्जा दिया। इसी तरह औधोगिक पैकेज को 8 साल में ही वापस ले लिया जबकि 10 साल के लिए दिया था। जहाँ पड़े सन्तन के पांव वहां बंटाधार हुआ, इसी तर्ज पर उन्होंने काम किया।

जेपी नड्डा ने कहा कि अटल टनल 2014 तक काम कछुआ चाल से चल रहा था। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के  बाद इस पर तेजी से काम शुरू हुआ क्योंकि मोदी उसे दिल पर पत्थर समान मानते थे। विद्युत क्षेत्र में लुहरी, सावडा कुडु, रेणुका जी और धौला सिद्ध सभी भाजपा सरकार की देन है। फ़ॉर लें प्रोजेक्ट और रोपवे भी हमारी सरकार की देन है।


नड्डा ने कहा कि 250 की बस्ती को भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में लिया गया है। एम्स भी मोदी सरकार की देन है।  हिमाचल के विकास कोई करेगा तो भाजपा की सरकार करेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने खूब काम किया। आयुष्मान के साथ हिम केयर योजना दी। इसके तहत हर साल 5 लाख का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री गृहणी योजना में 80 हजार एलपीजी पंजीकृत है। उज्ज्वला के साथ मुख्यमंत्री गृहणी योजना में सुविधा दी।


स्मार्ट सिटी के तहत हिमाचल को देने पड़े महज 50 करोड़

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि स्मार्ट सिटी में 500 करोड़ दिया जा रहा है जिसके साथ ही प्रदेश को भी 500 करोड़ देना था जबकि विशेष श्रेणी में हिमाचल को केवल 50 करोड़ ही देना पड़ा। उन्होंने कहा कि शिमला वाटर सप्लाई स्किम में 2050 तक पानी की व्यवस्था होगी। विश्व बैंक से 1200 करोड़ और शेष केंद्र सरकार देगी।

स्वास्थ्य सेवा में हिमाचल में हुए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शिमला में सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक बनकर तैयार है जिस पर 263 करोड़ दिया गया। इसके अलावा प्रदेश को 9 ट्रामा सेंटर दिए गए हैं। केंसर सेंटर 14.65 करोड़ से बनाया गया है। शिमला में  पार्किंग बनाने के भी कार्य किए जा रहे है । उन्होंने कहा कि आईजीएमसी  में 500 गाड़ियां और विकासनगर में 400 गाड़ियों की पार्किंग  बनाई जा रही है। शिमला में एक्सीलेटर की भी सुविधा दी जा रही है जिससे स्थानीय लोगों के साथ साथ सैलानियों को भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि  लक्कड़बाजार में लिफ्ट लगेगी, जबकि  रेलवे स्टेशन को डक में डालेंगे और फ्लाई ओवर बनेगा। शिमला शहर में सड़कों के चौड़ा करने का काम जारी है। इनके साथ ही पेडस्ट्रिन भी बनाए जा रहे हैं ताकि पैदल चलनेवालों को भी सहूलियत मिले। 


नड्डा ने संगठन  के कार्य पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता सरकार के कार्यक्रमों को जमीन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक महासम्पर्क अभियान कर तहत हर बूथ तक पहुंचेगे और योजनाओं को जनता तक जोड़ने का काम करेंगे।


जेपी नड्डा ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया कि अप्रैल माह में ग्राम केंद्र सम्मेलन भी होंगे। मई माह में त्रिदेव कार्यक्रम होंगे और 15 मई से पन्ना प्रमुख सम्मेलन किए जाएंगे। जबकि 25 से 30 जून के बीच एक लाख तक कि युवा रैली होगी जिसमें प्रधानमंत्री आएंगे। जिसके बाद पंचपरमेश्वर कार्यक्रम, जुलाई में विकास यात्रा और अगस्त में लाभार्थी सम्मेलन किए जाएंगे। 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment