Echo

प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कर रही कार्य: बिक्रम ठाकुर


बिक्रम ठाकुर ने पीर सलुही में किया जनसमस्याओं का निराकरण

 उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के पीर सलुही में विभिन्न सभाओं के माध्यम से जनसमस्याओं को सुना। क्षेत्र में लोगों को आ रही समस्याओं और उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उद्योग मंत्री ने उनके निराकरण का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार हर वर्ग के उत्थान और कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभावग्रस्त और कठिनाईयों को झेल रहे हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में चलाई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इन योजनाओं से लाभ लेकर सरकार के प्रयासों और संकल्पों को साकार कर रही है।

 बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में एक बड़े वर्ग को आज जयराम सरकार ने पेंशन उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले हर व्यक्ति को पेंशन देने के साथ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा व दिव्यांग पेंशन के दायरे में विभिन्न जरूरतमंद वर्गों को पेंशन देकर उनकी सेवा करने का कार्य जयराम सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को सुगम एवं 5 लाख तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु सरकार ने हिमकेयर योजना प्रारंभ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आयुषमान भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमकेयर योजना के माध्यम से प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध करवाई। जिससे हिमकेयर कार्ड बनवाने वाले हर परिवार को 5 लाख तक के निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध हुई।

 उन्होंने कहा कि गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त गरीब व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त देखभाल के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना के माध्यम से 3 हजार रूपये प्रतिमाह सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डाले जा रहे हैं। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अटल आशीर्वाद योजना के तहत अस्पताल में जन्में नवजात शिशुओं को लगभग 1200 रूपये की ‘नव आगंतुक किट’ प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के माध्यम से भी गरीब लोगों के उपचार के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऐसी अनेकों योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिससे अभावग्रस्त व्यक्ति जरूरत के समय स्वयं को अकेला न समझे। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार मानवीय मूल्यों के आधार पर काम करने वाली सरकार है। अतः आम जनमानस का जीवन सुगम बनाने के लिए ही सरकार कार्य कर रही है। 

 उद्योग मंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कहा। बिक्रम ठाकुर ने जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतम का मौके पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment