देश भर में जंहा बारिश व् बाढ़ ने भारी तबाही मचा रखी है तो वंही हिमाचल में भी प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है | हाल ही में किन्नौर में पेश आये हादसे को भुलाया नहीं जा सकता जंहा पहाड़ से गिरि भरी भरकम चट्टानों की चपेट में आने से 9 पर्यटक काल का ग्रास बन गए थे ,हालाँकि यदि प्रशाशन मुस्तैदी दिखाता तो हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की जिंदगी बचायी भी जा सकती थी क्योंकि पहाड़ दरकने का विडिओ सोशल मीडिया पर हादसे से ठीक एक दिन पहले ही वायरल हो गया था लेकिन फिर भी प्रशाशन ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया | धर्मशाला में आयी भरी बाढ़ से जान माल के नुक्सान की घटना भी अभी ज्यादा पुरानी नहीं हुई है जंहा पलक झपकते ही कई बहुमंजिला भवन और पर्यटकों के वाहन प्रकृति की मार के आगे नहीं टिक पाए थे | वंही बारिश के कारन भूस्ख्लन का यह सिलसिला अब राजधानी शिमला में भी शुरू हो गया है जंहा ड़ंगे ढहने और पहाड़ दरकने के मामले सामने आने लगे हैं | ऐसा ही एक मामला शिमला के उपनगर पंथाघाटी के समीप भी देखने को मिला जंहा राष्ट्रिय राजमार्ग के साथ भूस्खलन होने के कारण आस पास के घरों को खतरा हो गया है | यही नहीं भूस्खलन की चपेट में आने के कारन एक गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी | भूस्खलन के कारण सड़क पर आये मलवे की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ | मौसम विभाग की माने तो बारिश का ये केहर अभी और रौद्र रूप दिखा सकता है ऐसे में बहरी राज्यों से शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों को सावधानी बरतने की भी जरुरत है ताकि बारिश की वजह से होने वाली दुर्घटनों का वे शिकार न हो
Leave A Comment