अनुराग ठाकुर की आशीर्वाद यात्रा गरमा सकती है प्रदेश की राजनीति
अनुराग ठाकुर की आशीर्वाद यात्रा गरमा सकती है प्रदेश की राजनीति
केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की आशीर्वाद यात्रा प्रदेश की सियासत गरमा सकती है |19 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजित की जा रही यह आशीर्वाद यात्रा कुल 630 किलोमीटर का सफर तय करेगी जिसमे सोलन, शिमला, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना जिला के भाजपा कार्यकर्ता खासकर धूमल व अनुराग समर्थक अपने नेता का जगह जगह स्वागत करेंगे | अनुराग ठाकुर की यह आशीर्वाद यात्रा ऐसे समय मे होने जा रही है जब प्रदेश मे 3 विधानसभा क्षेत्रों व एक संसदीय क्षेत्र मे उपचुनाव होना तय है ऐसे मे अनुराग ठाकुर की यह आशीर्वाद यात्रा जितना अधिक जन समर्थन प्राप्त करेगी प्रदेश मे भाजपा को चुनावों मे उतना ही फायदा होगा | वंही अनुराग ठाकुर की यह यात्रा विपक्ष व सत्तापक्ष दोनों ही खेमों मे भी चर्चा का विषय बनी हुई है एक तरफ जंहा अनुराग समर्थक इस यात्रा के कई जोड़ तोड़ निकालने लगे हैं तो वंही कुछ राजनीतिक पंडित तो इस यात्रा को प्रदेश की राजनीति को नयी दिशा प्रदान करने वाली यात्रा करार दे रहे हैं |गौरतलब है की करीब 4 वर्षों तक पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफ़ेसर प्रेम कुमार धूमल कई बार प्रदेश सरकार से अपने करीबियों को बोर्डों व निगमों मे ताजपोशी करने की पैरवी करते रहे लेकिन जब अनुराग ठाकुर को केंद्र मे मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार मिला तब जाकर धूमल खेमे के एक करीबी नेता को आपदा से निपटने का जिम्मा सौंपा गया |अब जब अनुराग ठाकुर स्वयं प्रदेश मे आशीर्वाद यात्रा के लिए आ रहे हैं तो ऐसे मे विपक्ष ही नहीं प्रदेश सरकार भी अनुराग नाम के तूफान से पार पाने के लिए हर संभव प्रयास करने मे जुट गयी है ,हालांकि प्रदेश मे भाजपा की ही सरकार है, लेकिन अनुराग ठाकुर और प्रदेश के मुखिया के बीच देहरा मे हुई जुबानी जंग हो या फिर शिमला मे हाथ न मिलाने का किस्सा,किसी से भी छुपा नहीं है |
Leave A Comment