राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिमाचल प्रदेश द्वारा शिमला के सरस्वती विद्या मंदिर हिमरश्मि परिसर विकासनगर में विविध संगठनों की एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक संघ के वार्षिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में पूर्व से ही तय थी। कोरोना काल के पश्चात् लंबे समय के अंतराल के बाद इस तरह की समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा विविध संगठनों के कार्यक्रमों की चर्चा और जानकारी साझा की गई। बैठक में सहसरकार्यवाह अरूण कुमार का मार्गदर्शन सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। यह बैठक हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर सितंबर माह में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर केन्द्रित रही। बैठक में अरूण कुमार ने समन्वय क्यों और कैसे पर अपना उद्बोधन दिया। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से वैचारिक अधिष्ठान, एक लक्ष्य, कार्यपद्धति, पारदर्शिता, और आर्थिक शुचिता को अपने जीवन में अपनाने पर भी बल दिया।
आगामी समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की यशस्विता के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। इस समन्वय बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र कुमार, प्रचारक प्रमुख रामेश्वर दास, उत्तर क्षेत्र प्रचारक बनवीर सिंह, प्रांत संघचालक डॉ. वीर सिंह रांगड़ा, प्रांत कार्यवाह किस्मत कुमार, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और विविध संगठनों के प्रांत स्तरीय कार्यकर्ता उल्लेखनीय रूप से उपस्थित रहे।
Leave A Comment