Echo

ममता बनर्जी को हराने वाले सुवेंदु अधिकारी बने नेता प्रतिपक्ष

विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की सबसे हॉट सीट रही नंदीग्राम पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराने वाले सुवेंदु अधिकारी को बंगाल बीजेपी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, नंदीग्राम सीट से शुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1956 वोटों से हराया था। चुनाव में शुवेंदु अधिकारी को कुल 109673 वोट मिले, जबकि ममता बनर्जी को 107937 वोट मिले थे। 

कोलकाता में सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भूपेंद्र यादव, कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष शामिल हुए। इसी बैठक में विपक्ष के नेता के रूप में सुवेंदु अधिकारी के नाम पर मोहर लगी। जबकि पूर्व विधायक दल के नेता मनोज टिग्गा को उपनेता चुना गया है. सोमवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद, महासचिव भूपेंद्र यादव, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष की उपस्थिति में यह घोषणा की गई। 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सुवेंदु अधिकारी टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे और उन्होंने चुनावों के दौरान कसम खाई थी कि वे इस बार नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को हराकर ही दम लेंगे। बंगाल चुनावों में जहां भाजपा को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई थी वहीं, टीएमसी से 213 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए बंगाल की सत्ता पर लगातार तीसरी बार कब्जा किया।
सुवेंदु ने कहा कि पार्टी और पार्टी विधायक दल ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाने की मैं पूरी कोशिश करूंगा। पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार, आगजनी और हत्याओं की जो वारदातें चल रही हैं उनके खिलाफ आवाज बुलंद करूंगा।



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment