Echo

मुख्यमंत्री बनने से जरूरी है ईमानदारी से दायित्व का निर्वहन करना -अनुराग ठाकुर

शिमला |केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की कला व संस्कृति को देश दुनिया तक पंहुचाने की नितांत  आवश्यकता है  ,पहाड़ी संस्कृति व कला को  विश्व मानचित्र पर चमकाना  उनका सपना है।किन्नौर से लेकर चम्बा की विरासत को देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक पहुंचना उनका लक्ष्य है | उन्होंने कहा की प्रदेश की संस्कृति व कला को देश विदेश में पहचान दिलाने के लिए उन्होंने देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर संकल्प लिया है जिसे  वे पूरा कर के ही रहेंगे | जन आशीर्वाद रैली को प्रदेश भर में मिल रहे अपार जनसमर्थन को लेकर उन्होने कहा की 19 अगस्त से शुरू हुई यह यात्रा अपना पहला पड़ाव पार कर बिलासपुर जिला की तरफ रवाना हो हो रही  है|  अनुराग ठाकुर ने शिमला मे पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखी |  अनुराग ठाकुर ने कहा की  वे मंत्री बनने के बाद पहली बार प्रदेश के दौरे पर आए है और जो प्यार और  जनसमर्थन उनकी आशीर्वाद यात्रा को मिल रहा है वो असाधारण है | युवाओं मे जंहा उनके लिए जोश दिखा तो वंही बुजुर्गों  से मिले प्यार और अपनेपन ने उन्हे भावुक कर दिया ।उन्होंने कहा कि जो विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम देश व प्रदेश की जनता ने उनमे जताया है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे ।उन्होंने कहा कि कोविड के समय में भी नरेंद्र मोदी देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे थे जिसके लिए उन्होंने मेक इन इंडिया के विषय को सबसे ज्यादा प्रमुखता दी यही वजह है की देश मे ही दो -दो कोविड वैक्सीन बन सकी | देश को डिफेंस की दिशा में मजबूत बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने भरसक प्रयास किये व उन्हें अमली जामा पहनाया। वंही प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा की उन्हे आज तक जो भी ज़िम्मेदारी मिली उसका उन्होने बखूबी निर्वहन करने का प्रयास  किया है फिर चाहे वो सांसाद  के रूप  मे रही हो या फिर वित्त राजी मंत्री के रूप मे |अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब जब उन्हे केंद्रीय सूचना प्रसारण एवम खेल मंत्री की ज़िम्मेदारी दी गयी है तो वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे |हालांकि इस दौरान अनुराग ठाकुर ने सभी चुने हुए नेताओं ,पदाधिकारियों व सरकार की रीढ़ कर्मचारियों व उच्च अधिकारियों से  अपने पद के साथ न्याय करने की भी अपील  की | उन्होने कहा की पद छोटा हो या बड़ा इससे फर्क नहीं पड़ता ,फर्क पड़ता है तो इस बात से की व्यक्ति अपने पद से कितना न्याय करता है और समाज के कितना काम आता है | इस दौरान  प्रदेश मे खेलों व खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब मे उन्होने कहा की  प्रदेश  में जहां भी जमीन मिलेगी वहां खेल मैदान व प्रशिक्षण केंद्रों का निर्माण किया जाएगा ।यही नहीं शिमला में ज्यादा से ज्यादा खेल व अन्य गतिविधियां हो इसके लिए प्रयास किये जायेंगे ।उन्होंने कहा कि आज धर्मशाला में केवल क्रिकेट मैदान को देखने के लिए ही सालाना 5 लाख पर्यटक आते हैं इसी तरह प्रदेश की अन्य स्थानो पर भी इसी तरह के स्टेडियम्स के निर्माण करने की आवश्यकता है जंहा खेल भी हो और पर्यटन भी बढ़े इस दिशा मे राज्य की सरकारों को भी कार्य करने की आवश्यकता है ।अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे । वंही खेलों मे राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब मे उन्होने कहा की जब खेलो मे राजनीति आई वे उसके बाद ही राजनीति मे आए ओर ऐसा नहीं है की जो अच्छा खिलाड़ी रहा हो वो अच्छा कोच भी बन सके ऐसे मे यदि कोई राजनेता किसी खेल संगठन को चलाने मे सक्षम है तो उसमे कोई बुराई नहीं है |

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment