Echo

प्रदेश सरकार ने 4 प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त विभागों का दायित्व

प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।शनिवार शाम को जारी अधिसूचना में 1987 बैच की वरिष्ठ  प्रशासनिक अधिकारी निशा सिंह को अतिरिक्त मुख्य सचिव आयुर्वेद का जिम्मा भी सौंपा गया है।वर्तमान में निशा सिंह अतिरिक्त मुख्य सचिव वन विभाग का जिम्मा भी संभाल रही हैं ।वंही 1988 बैच के आईएएस अधिकारी संजय गुप्ता अब सामाजिक न्याय एवं  अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ ही वित्त आयुक्त (अपील) का जिम्मा भी संभालेंगे ।इसके अलावा पहले से ही कई विभागों का जिम्मा संभाल रहे 1990 बैच के आईएएस अधिकारी प्रबोध सक्सेना को पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी   के मुख्य सचिव के साथ ही हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन का जिम्मा भी सौंपा गया है।वंही जनजातीय विकास  एवं तकनीकी शिक्षा के प्रधान सचिव  का जिम्मा संभाल रहे  1990 बैच के आईएएस अधिकारी ओंकार शर्मा को एक बार फिर प्रधान सचिव (वित्त एवं कर) का जिम्मा सौंपा गया है।


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment