महिलाओं की 1500 रुपए पेंशन रोकने को डाला जा रहा दबावः सीएम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार ने ओपीएस के साथ ही महिलाओं के साथ किए गए वादे को पूरा करते हुए 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की योजना को भी लागू कर दिया है। लेकिन नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और उनकी टीम इस योजना को रूकवाने में लगी हुई है। लाभार्थी महिलाओं की देय किश्त को रूकवाने के लिए भाजपा दिल्ली से चुनाव आयोग पर दबाव डाल रही है। इस योजना के तहत अभी भी फॉर्म भरे जा रहे हैं और महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में इस योजना के फॉर्म भरें। उन्होंने कहा कि भाजपा जितनी भी कोशिश कर ले लेकिन जून माह में लाभार्थी महिलाओं को पेंशन के 3000 रुपये एकमुश्त प्रदान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनौतियां देना जय राम ठाकुर की आदत बन गई है। पहली चुनौती कर्मचारियों को दी और कहा कि चुनाव लड़ो तभी पेंशन मिलेगी। दूसरी चुनौती भगवान को दी, जब कहा कि सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता। अब तीसरी चुनौती प्रदेश की जनता को दे रहे हैं कि चार जून को हिमाचल में भाजपा की सरकार सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता जय राम ठाकुर और उनकी पार्टी को कड़ा सबक सिखाते हुए लोकसभा की चारों सीटें और विधानसभा उपचुनाव की सभी 6 सीटें कांग्रेस के खाते में डालेंगे।
.
Leave A Comment