Echo

समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने दो दिवसीय समावेशी खेल प्रशिक्षण का समापन किया


समग्र शिक्षा प्रदेश के विशेष आवश्यकता वाले स्कूली बच्चों (CwSN) के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत के साथ मिलकर यूनिफाइड स्पोर्ट्स का आयोजन करेगा। इसके लिए पहले चरण मे कोचों ( खेल प्रशिक्षुओं) को प्रशिक्षण दिया जाना है। इसी कड़ी में समग्र शिक्षा ने स्पेशल ओलंपिक भारत के साथ मिलकर दो दिवसीय समावेशी खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र )बिलासपुर में किया, जिसका मंगलवार को समापन समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने किया।
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और समग्र शिक्षा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। इसको देखते हुए इन बच्चों के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सबल योजना  शुरू की है, जिसको मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक साल पहले हमीरपुर से लांच किया था। इसके बाद सरकार की इन बच्चों के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए अब समग्र शिक्षा, भारत स्पेशल ओलंपिक भारत के साथ मिलकर इनके लिए यूनिफाइड स्पोर्ट्स का आयोजन कर रहा है। इसके तहत ही शिक्षकों और कोचों को उनकी क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इससे पहले बीते दिन  प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने किया। मल्लिका नड्डा का कहना था कि स्पेशल ओलंपिक भारत के साथ समग्र शिक्षा का करार होने के बाद हिमाचल के विशेष आवश्यकता वाले बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर खेलों मे भागीदारी कर पाएंगें। ये बच्चे विभिन्न खेलों हिस्सा ले सकेंगे। 

12 जिलों के 60 कोचों व स्पेशल एजुकेटरों ने लिया हिस्सा
समग्र शिक्षा हिमाचल और स्पेशल ओलंपिक भारत के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के 12 जिलों के 60 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और बोचे (Bocce), बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त किया। 
उल्लेखनीय है कि समग्र शिक्षा ने स्कूलों के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CwSN)  के लिए यूनिफाइड स्पोर्ट्स आयोजित करने के मकसद से स्पेशल ओलंपिक भारत के साथ हाल ही में एक करार (एमओयू) किया है। इसके  तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CwSN) के लिए यूनिफाइड स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा। इसके पहले चरण में शिक्षकों और कोचों को उनकी क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयनित स्कूलों के कोचों को यूनिफाइड स्पोर्ट्स में विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके दूसरे चरण में राज्य स्तर पर विशेष आवश्यकता वाले और सामान्य छात्रों के लिए यूनिफाइड गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इसमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल और बोचे (Bocce) जैसे खेल शामिल किए जाएंगे।
इस शिविर में एकता झा ज्वाइंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स स्पेशल ओलंपिक भारत, विक्रम सिंह एरिया डायरेक्टर स्पेशल ऑलंपिक दिल्ली, कलश कौशल सीनियर मैनेजर स्पेशल ओलंपिक भारत, खुशी ग्रोवर असिसटेंट मैनेजर स्पेशल ओलंपिक भारत बतौर प्रशिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर राकेश मनकोटिया प्रधानाचार्य डाइट बिलासपुर, श्याम लाल प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र बिलासपुर, कश्मीर सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष स्पेशल ऑलंपिक हिमाचल प्रदेश, मनोज शर्मा उपाध्यक्ष चेतना संस्था, प्रतिभा बाली प्रदेश आईईडी समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान, पुष्पराज आईईडी समन्वयक बिलासपुर, विजयपाल उपाध्यक्ष स्पेशल ऑलंपिक बिलासपुर, सुरेश नड्डा चेतना संस्था बोर्ड सदस्य, सुधीर गौतम उपाध्यक्ष स्पेशल ऑलंपिक बिलासपुर, अनूप कुमार शर्मा समन्वयक स्पेशल ऑलंपिक बिलासपुर व विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।







Share:
Share:
Comment
Leave A Comment